अंबिकापुर, 01 अगस्त 2023 (घटती घटना) मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में यूजी और पीजी के लिए ऑल इंडिया कोटे के लिए प्रवेश 31 जुलाई से शुरू हो गई है। प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे दिन 1 छात्रा ने एमबीबीएस 2023 के लिए प्रवेश लिया। जबकि अन्य ने फार्म खरीदा है। ऑल इंडिया कोटे के प्रथम चरण का प्रवेश प्रक्रिया 4 अगस्त तक चलेगी। मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में ऑल इंडिया कोआ की 18 सीटों के लिए पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया 31 जुलाई से शुरू हो गई है। दूसरे दिन सरायपाली निवासी छात्रा करिना बराई ने एमबीबीएस 2023 के लिए प्रवेश लिए है। छात्रा सरायपाली की रहने वाली है। वहीं एक अन्य ने फार्म खरीदा है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति ने बताया कि पहले चरण में ऑल इंडिया कोटे के लिए 18 सीटों पर प्रवेश होनी है। यह प्रक्रिया 4 अगस्त तक चलेगा। अभी तीन दिन शेष और समय बचे हैं। मेडिकल विद्यार्थियों के आने की सिलसिला जारी हो गया है। अंतिम दिन प्रवेश में रूझान आएगा। मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में यूजी की 125 सीटे है। इसमें स्टेट कोटे के 104, ऑल इंडिया कोटे की 18 तथा सेंटल पुलि की तीन सोटें है। इसी प्रकार पीजी की कुल 46 सीटों में से 21 सीटें ऑल इंडिया कोटा की है। स्टेट कोटा की सीटों पर प्रवेश के लिए तिथि की घोषणा की जा चुकी है। ऑल इंडिया कोटे की यूजी की सीटो पर पहले चरण का प्रवेश शुरू हो चुकी है। दूसरा राउंड 20 से 28 अगस्त से शुरू होगी। स्टेट कोटे का 7 से 17 अगस्त तक चलेगा। दूसरा राउंड 4 से 10 सितंबर तक निर्धारित किया गया है।
Check Also
अंबिकापुर@एनसीसी के माध्यम से छात्रों में राष्ट्र की भावना का होता है विकास : डॉ रिजवान उल्ला
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। राजीव गांधी स्नातकोतर महाविद्यालय में सोमवार को एनसीसी दिवस समारोह …