अंबिकापुर@बिजली गुल होने पर नगर निगम में छा जाता है अंधेरा,काम भी पूरी तरह से हो जाता है ठप्प

Share

अंबिकापुर, 01 अगस्त 2023 (घटती घटना) नगर निगम में घंटों बिजली गुल हो गई जिसके बाद ग्राउंड फ्लोर में लगने वाला कई विभागों का कार्य प्रभावित हो गया। जो अति महत्वपूर्ण कार्य थे उसे अधिकारी कर्मचारी मोबाइल का टार्च जला काम करते दिखे। वहीं जनप्रतिनिधि भी अंधेरे में बैठे रहे, लोग उनके पास अपनी समस्या लेकर आए थे लेकिन उनका भी काम नहीं हो पाया। नगर निगम के ग्राउंड फ्लोर कार्यालय में राजस्व शाखा, जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीयन, राशन कार्ड, विधवा पेंशन, जल ,बाजार शाखा सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विभाग हैं। मंगलवार को घंटों लाइट गुल होने के कारण इन विभागों का कार्य प्रभावित हुआ। सैकड़ों लोग निगम में अपने कार्य को लेकर आए थे, लेकिन लाइट नहीं होने की वजह से उनका काम नहीं हो पाया और वह बैरंग वापस लौट गए। नगर निगम ग्राउंड फ्लोर एवं फर्स्ट फ्लोर दोनों जगह इनवर्टर की व्यवस्था है, लेकिन ग्राउंड फ्लोर का इनवर्टर की बैटरी महीनों से खराब है जिसके मरम्मत नहीं कराने के अभाव में लाइट गोल हो जाने के बाद यहां अधिकारी कर्मचारियों के साथ आम लोगों का काम प्रभावित हो रहा है। कई बार जनप्रतिनिधियों द्वारा निगम के अधिकारियों को इनवर्टर की बैटरी मरम्मत व बदलने के लिए बोला गया लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। लाइट गोल होने के बाद एवं ग्राउंड फ्लोर के इनवर्टर की मरम्मत नहीं कराए जाने पर नगर निगम के सभापति अजय अग्रवाल निगम के जिम्मेदार अधिकारियों पर जमकर नाराजगी जताई। पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न की कई महीनों से यहां इनवर्टर की बैटरी खराब है जिसके चलते आम लोगों को परेशानी व कार्य प्रभावित हो रहा है आपके द्वारा क्यों नहीं संज्ञान लिया गया, इस पर सभापति ने कहा कि वह स्वयं निजी तौर पर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार इनवर्टर की बैटरी बदलवाने अवगत करा चुके हैं, लेकिन लापरवाह अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सभापति ने कहा कि वह अधिकारियों को बोल ही सकते हैं बंदूक तो नहीं उठा सकते।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply