अंबिकापुर@अपनी मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने किया ओपीडी का बहिष्कार

Share

अंबिकापुर, 01 अगस्त 2023 (घटती घटना) वेतन विसंगति और वृद्धि को लेकर जूनियर डॉक्टरों में असंतोष है। इन दो प्रमुख मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टर कई बार राज्य सरकार को अवगत कराया है। सरकार द्वारा इनकी मांगें पूर्ण नहीं किए जाने से डॉक्टरों में आक्रोश है। इसी के तहत मंगलवार को प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसी के तहत अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने काला फीता लगाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि पहले दिन ओपीडी का बहिस्कार कर केवल इमरजेंसी ड्यूटी किया है। जूनियर डॉक्टर वेतन विसंगति और वेतन वृद्धि कों लेकर प्रदेश सरकार से लगातार मांग की जा रही है। पर 6 साल बीत जाने के बाद भी उनकी मांगों पर प्रदेश सरकार कोई ध्यान नही दे रही है। यही वजह है कि प्रदेश भर के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। बीते कुछ दिनों से जूनियर डॉक्टर काला फीता लगाकर विरोध कर रहे थे वहीं मंगलवार से ओपीडी बंद कर विरोध कर रहे हैं। मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply