खुद को जिंदा जलाने की कोशिश के बाद हरकत में आई पुलिस
कवर्धा,31 जुलाई 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में दुष्कर्म पीçड़ता द्वारा एसपी कार्यालय के सामने खुद पर केरोसçन डालकर आग लगाने का मामला सामने आया है। मौके पर मौजूद जवानों ने जैसे-तैसे कर आग बुझाई, लेकिन तब तक वह काफी हद तक झुलस गई थी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कवर्धा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव का कहना है कि चूंकि छेड़खानी और मारपीट का मामला रायपुर क्षेत्र का है, ऐसे में आवेदन लेकर उसे तस्दीक के लिए संबंधित थाना भेजा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही पूर्व के मामले में चालान पेश करने व प्रकरण विचाराधीन होने की बात कही है।
बता दें कि पीçड़ता ने पांडातराई थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि आरोपी शादी का झांसा देकर उसके साथ 2 साल तक जबरदस्ती दुष्कर्म करता रहा। इसके बाद उसने शादी से इन्कार कर दिया। तब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
दरअसल, पूर्व के मामले में आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया जा चुका है। लेकिन, अब तक इस पर फैसला नहीं आया है। इस दौरान आरोपी जमानत पर बाहर आ गया। पिछले दिनों युवती ने थाने में एक बार फिर शिकायत में कहा है कि मुख्य आरोपी के साथ ही उसके साथियों ने रायपुर के एक लॉज में उसके साथ छेड़खानी व मारपीट की है।
इसलिए उठाया कदम
युवती का कहना था कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि वे उसे डराने-धमकाने के साथ ही छेड़खानी व मारपीट कर रहे हैं। जबकि शिकायत के बाद भी पुलिस ने महज आवेदन लेकर उसे चलता कर दिया। वहीं कार्रवाई नहीं की गई इसलिए व्यथित होकर उसके द्वारा ये कदम उठाया गया।