जगदलपुर ,31 जुलाई 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं। ऐसे में जवानों को नक्सलियों के साथ-साथ मौसमी बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है। बस्तर में जवानों को सबसे ज्यादा खतरा मलेरिया से होता है। इसी कड़ी में नक्सली मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ का एक जवान मलेरिया की चपेट में है। जो इस समय जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।
सीआरपीएफ जवान के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। ताकि जवान को बिना किसी परेशानी के दिल्ली एम्स तक पहुंचाया जा सके। ग्रीन कॉरिडोर के लिए जगदलपुर शहर से डिमरापाल अस्पताल तक जवानों की तैनाती की गई।
बस्तर में सीआरपीएफ जवान के लिए पहली बार ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है। साथ ही बता दें डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में 28 तारीख को एडमिट हुए अकन राव 153 बीजापुर बटालियन सीआरपीएफ में पदस्थ हैं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …