मुंबई,@आरपीएफ जवान ने एएसआई और 3 यात्रियों की गोली मारकर की हत्या

Share

मुंबई,31 जुलाई 2023 (ए)। महाराष्ट्र के पालघर में जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में फायरिंग की घटना सामने आई है। सोमवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे एक आरपीएफ जवान ने जयपुर एक्सप्रेस में अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में एएसआई और 3 अन्य यात्रियों की गोली लगने से मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गोली मारने वाले जवान का नाम चेतन कुमार चौधरी बताया जा रहा है। पुलिस ने मीरा रोड से आरोपी आरपीएफ जवान को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने बताया कि जवान ने अपने स्वचालित हथियार से गोलीबारी की है, जिसमें एक अन्य एएसआई समेत तीन यात्रियों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि, गोली बारी की यह घटना जयपुर एक्सप्रेस (12956) के कोच नंबर 5 में हुई आज सुबह साढ़े 5 बजे के करीब हुई है। गोली मारने वाले आरपीएफ जवान चेतन और एएसआई तिलकराम दोनों ट्रेन में सफर कर रहे थे। तभी सुबह साढ़े पांच बजे के करीब कांस्टेबल चेतन ने एएसआई पर अचानक फायरिंग कर दी। इससे सफर कर रहे यात्रियों में हडकंप मच गया।
आरपीएफ कांस्टेबल गिरफ्तार
डीआरएम नीरज कुमार ने बताया कि, सुबह करीब 6 बजे हमें पता चला कि एक एस्कॉर्टिंग ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल ने गोली मारकर चार लोगों की हत्या कर दी है। हमारे रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। परिवारों को बुलाया गया है। मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, पुलिस की मानें तो सुबह करीब साढ़े पांच बजे ट्रेन संख्या 12956 जयपुर एक्सप्रेस में गोली चलने की सूचना मिली। पता चला कि आरपीएफ जवान चेतन ने एएसआई पर गोली चलाई है। अग्रिम सूचना के अनुसार एएसआई के अलावा 3 नागरिकों की भी मौत हो गई है। ट्रेन बोरिवली रेलवे स्टेशन पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी आरपीएफ जवान को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया गया है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply