नूंह जिले की सीमाएं सील,इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू
हरियाणा,31 जुलाई 2023 (ए)। नूंह जिले में ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव के बाद तिरंगा पार्क और पुराना बस स्टैंड के पास खड़ी कारों को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया है। नूंह में तिरंगा पार्क के पास ब्रजमंडल यात्रा पर लोगों ने पथराव किया। अलवर-गुरुग्राम हाईवे पर कार में तोड़फोड़ करती रही भीड़। ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुए बवाल में तिरंगा पार्क और पुराना बस स्टैंड के पास कई गाçड़यों में आग लगा दी गई। इसकी वजह से आसमान में काला धुआं छा गया। पथराव के बाद इलाके में दुकानें बंद कर दी गई हैं।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के नूंह जिला प्रशासन ने हालात से निपटने के लिए दूसरे जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई है, साथ ही पूरे जिले में धारा 144 लगाते हुए दो दिन के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया। जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं। बताते हैं कि ब्रजमंडल यात्रा नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर-झिरका की तरफ रवाना हुई थी। जैसे ही यात्रा तिरंगा पार्क के पास पहुंची, वहां एक समूह के लोग पहले से जमा थे। आमने-सामने आते ही दोनों पक्षों में तकरार हो गई और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया।
![](https://www.ghatatighatana.com/wp-content/uploads/2023/07/25-dhara-144.jpg)