अम्बिकापुर@मतदाता जागरूकता के लिए कल जिला स्तरीय साइकल रैली का होगा आयोजन

Share


अम्बिकापुर,31 जुलाई 2023 (घटती घटना) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार के निर्देशन में जिले में 2 अगस्त को साइकल रैली-वॉकथान का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सुबह 7 बजे मल्टीपरपज स्कूल से शुरू होते होकर गांधी स्टेडियम तक आयोजित होगी। इस आयोजन में समस्त मतदाताओं से शामिल होने की अपील की गई है। इस साइकिल रैली में भावी मतदाताओं यानि छात्र-छात्राओं, जूनियर एनसीसी, स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर व एनएसएस के छात्रों को भी शामिल होने की अपील की गई है। जिला मुख्यालय के साथ ही जनपद मुख्यालयों में भी जागरूकता कार्यक्रम करने के निर्देश दिए गए हैं। सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल ने इस कार्यक्रम के व्यवस्थित आयोजन के लिए निर्धारित रूट पर ट्रैफिक व्यवस्था, स्वीप कार्यक्रम, आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा हेतु एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम, रैली समापन स्थल पर अन्य आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। साथ ही सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को साइकल रैली-वॉकथान के लिए निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply