अम्बिकापुर,31 जुलाई 2023 (घटती घटना) शहर के चर्च मैदान में खेले जा रहे संत मदर टेरेसा गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत सोमवार को पहला मैच हरिहरपुर फुटबॉल क्लब के विरूद्ध डुमकी धौरपुर के मध्य खेला गया। डुमकी धौरपुर की टीम ने 1-0 गोल से मैच अपने नाम कर तीन अंक प्राप्त किया। दूसरा मैच फुटबॉल क्लब परसोड़ी व फुटबॉल क्लब दरकोना के मध्य खेला गया। दोनों टीमो ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए 1-1 गोल की बराबरी पर रहे। मैच के निर्णायक की भूमिका में रवि तिर्की , मनोज यादव, अनुरंजन, संजय खलखो, प्रबोध रहे। 1 अगस्त को पहला मैच बलसेड़ी व संत इग्नासियुस चर्च नमना तथा दूसरा मैच फुटबॉल क्लब विशुनपुर व लू आर्मी फुलपारपारा के मध्य खेला जाएगा।
