कुसमी@कुसमी शहर में सीएमओ के खिलाफ पार्षदों ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन

Share


ढोल नगाड़े के साथ शहर की सड़कों में चलकर नारेबाजी कर सीएमओ को हटाने की मांग


कुसमी,31 जुलाई 2023 (घटती घटना) नगर पंचायत कुसमी के पार्षदों ने नगर पंचायत उपाध्यक्ष नगर पंचायत कुसमी के सीएमओ के खिलाफ भ्रष्टाचार कमीशनखोरी का आरोप लगाकर सड़क पर उतरकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है कांग्रेस साा पक्ष और विपक्ष भाजपा के पार्षद सभी एक होकर आंदोलन में शामिल हुए जहां कुसमी शिव चौक से आंदोलन की शुरूवात की गई पार्षदो ने ढोल नगाड़ा के साथ अपने हाथो में तख्ती रखकर सीएमओ को हटाने के लिए तरह तरह के नारेबाजी करते हुए शिव चौक से नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे जहां सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी की, वही नगर पंचायत के मुख्य दरवाजे में अंदर से ताले जड़कर सीएमओ बैठे थे पार्षदो ने खुब नारेबाजी करते हुए फिर एडीएम कार्यालय की और निकले जहा एसडीएम से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया और सीएमओ पर कमीशनखोरी भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर एसडीएम से सीएमओ पर कार्यवाही की मांग की है,वही एसडीएम चेतन साहू ने पार्षदो का ज्ञापन लेकर उसे कलेक्टर को सौंपने के साथ मामले में अग्रिम कार्यवाही करने की बात कही ,वही कुछ दिन पहले नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अप्रस्ताव पत्र लगाकर कलेक्टर से फिर से अध्यक्ष चुनने की मांग रखी गई थी जिसपर एसडीएम ने बताया कि अभी तक समय का निर्धारण नहीं हुआ है जैसे ही समय का निर्धारण होता है वैसे आगे की कार्यवाही की जायेगी पार्षदो ने शहर के विकास कार्य नही होने का आरोप भी लगाया है जिसपर एसडीएम ने शहर के विकास कार्यों के लिए सीएमओ को निर्देशित करने को कहा है। पार्षदो का गुस्सा इस बात से भी है की वो बड़ी मुश्किलों से चुनाव जीत कर पार्षद पद में चुनकर आते है ताकि वार्ड की समस्या से जनता को निजात दिला सके लेकिन जनता जब अपने वार्ड के पार्षद को समस्या के लिए कहती है तब नगर पंचायत सीएमओ उनकी वार्ड की समस्या को अनदेखा कर देते है जिससे पार्षदो को जनता खुब सुनाती है,पार्षदो का कहना है की सीएमओ अपने मन मर्जी से काम करते है पार्षदो का सम्मान भी नही करते है,नगर पंचायत के लिए टैक्टर खरीदी में जमकर कमीशनखोरी कर भ्रष्टाचार किया गया है, वही पार्षदो के आरोप पर सीएमओ ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पार्षदो का लगाया गया मुझ पर आरोप बेबुनियाद है टैक्टर खरीदी नियम के अनुसार की गई है, चाहे तो पार्षद गण किसी से भी जांच कराकर देख ले, बहरहाल चुनाव जीतकर पार्षद बनना भी आसान नही होता है यह एक चुनाव जीतने वाला जनप्रतिनिधि ही समझ सकता है की कितना मेहनत कर लोग जनता का विश्वास जीतकर पार्षद या अन्य जनप्रतिनिधि बनते हैं अब देखना होगा की आगे इस मामले में क्या होता है जिम्मेदार क्या कदम उठाते है, जब पार्षदो ने सड़क पर चलकर अपनी जनता को यह बताने का प्रयास किया है की कुसमी के विकास के लिए पक्ष वीपक्ष के पार्षद एकजुट है और आंदोलन की राह में भी निकल चुके है।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply