पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत सिंह,नगर अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी पटना प्रकाश पाण्डेय की उपस्थिति में हुआ स्वागत

बैकुण्ठपुर,30 जुलाई 2023 (घटती घटना)। कोरिया जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष बनाए जाने के बाद पटना निवासी रियाज कुरैशी का पटना में भव्य स्वागत किया गया, स्वागत सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के समाने किया गया। स्वागत कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष यवत सिंह साथ ही नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश पाण्डेय मुख्य रूप से मौजूद रहे। बता दें की बैकुंठपुर विधायक के खास समर्थक पटना निवासी रियाज कुरैशी को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है और जिसके बाद पटना में इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इसी खुशी का इजहार वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ युवा कांग्रेसियों ने किया और रियाज कुरैशी का आतिशी स्वागत किया। कार्यक्रम में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष विजय सिंह, युवा नेता निलेश पाण्डेय,अरविंद सिंह, रामकुमार यादव, मुख्य रूप से मौजूद रहे।
स्वागत स्थल के समीप ही मौजूद जिला पंचायत उपाध्यक्ष स्वागत कार्यक्रम में नहीं हुए शामिलःसूत्र
सूत्रों के अनुसार जब अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष का स्वागत पटना में किया जा रहा था। तब वहीं समीप ही जिला पंचायत के उपाध्यक्ष मौजूद थे लेकिन उन्होंने कार्यक्रम से दूरी बना ली, बताया यह भी जा रहा है की उन्हें स्वागत कार्यक्रम की सूचना दी गई लेकिन उन्होंने कार्यक्रम में शिरकत करना मुनासिब नहीं समझा। अब वजह जो भी रही हो जिला पंचायत उपाध्यक्ष की स्वागत कार्यक्रम से दूरी कहीं न कहीं सवालों को खड़ा कर गई की उन्होंने क्यों स्वागत कार्यक्रम से दूरी बना ली।