कोरबा,@मुख्य डाकघर में निर्यात केन्द्र की हुई स्थापना

Share


अब आसानी से डाकघर से विदेश भेज सकेंगे सामान
कोरबा,30 जुलाई 2023 (घटती घटना) व्यापारियों की सुविधा के लिए डाक विभाग ने मुख्य डाकघर कोरबा में निर्यात केन्द्र की स्थापना की है। इस केंद्र के माध्यम से जिले के व्यापारी उनके द्वारा उत्पादित ऐसे सामान जिसे वे विदेश भेजना चाहते हैं, अब भेज सकेंगे। यह सुविधा कोरबा के मुख्य डाकघर में शुरू हुई है। बिलासपुर संभाग के डाकघर अधीक्षक नरेन्द्र राजपाल ने बताया कि व्यापारियों के लिए अपने द्वारा निर्मित और विदेश में निर्यात करने वाले उत्पाद के लिए डाकघर निर्यात केन्द्र चरणबद्ध तरीके से हर जिला मुख्यालय में खोला जा रहा है। बिलासपुर और कोरबा जिला के प्रधान डाकघर में यह सुविधा शुरू कर दी गई है, जबकि जांजगीर, सक्ती, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही में डाक घर निर्यात केन्द्र खोलना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि डाकघर निर्यात केन्द्र में व्यापारी बंधुओं को पार्सल पैकेजिंग के साथ साथ ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा उपलध है। पार्सल भेजने के दौरान आने वाले समस्याओं को ऑनलाइन सुलझाया जा सकेगा । मुख्य डाकघर कोरबा में पदस्थ पोस्ट मास्टर विजय दुबे ने बताया कि यह सुविधा उत्पादों की कस्टम क्लीयरेंस प्रक्रिया को सरल बनाती है। सीमा शुल्क से संबंधित कोई भी समस्या होने पर कारोबारी उसे ऑनलाइन देखकर उसका समाधान ऑनलाइन सुलझा सकेगा।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply