अंबिकापुर,30 जुलाई 2023 (घटती घटना) जमीन में सोने के दौरान एक महिला सर्वदंश के शिकार हो गई थी। परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शांति देवी पति पूनू सिंह उम्र 56 वर्ष झारखंड के गढ़वा जिले के भंडारिया थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। वह 26 जुलाई की रात को घर में जमीन में बिस्तर लगाकर सोई थी। देर रात को सांप ने उसे डंश लिया। महिला घटना की जानकारी परिजन को दी। परिजन उसे इलाज के लिए रामानुजगंज अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Check Also
बैकुंठपुर@पतरापाली में कुत्तों के हमले से चीतल की मौत,वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार
Share बैकुंठपुर,05 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पतरापाली गांव में आज सुबह एक चीतल …