अंबिकापुर,@कंप्यूटर लैब एवं डिजिटल बोर्ड का हुआ उद्घाटन

Share


अंबिकापुर,30 जुलाई 2023 (घटती घटना) कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का आयोजन किया गया। जन शिक्षण संस्थान सरगुजा में 15 से 31 जुलाई के मध्य स्किल डेवलपमेंट चलाया जा रहा है। साथ ही कौशल विकास योजना अंतर्गत कंप्यूटर लैब एवं डिजिटल बोर्ड का उद्घाटन मुख्य अतिथि टीएस सिंह देव, उप मुख्यमंत्री छाीसगढ़ शासन द्वारा किया गया। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता शफी अहमद अध्यक्ष श्रम कल्याण बोर्ड छाीसगढ़ शासन उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ एसए नैयर चेयरमैन जन शिक्षण संस्थान सरगुजा, विकास पांडेय लड बैंक प्रभारी, गिरीश गुप्ता जिला परियोजना अधिकारी, एम सिद्दीकी निदेशक जन शिक्षण संस्थान, रानी रजक, हेमंत सिन्हा, इंद्रजीत सिंह, विनोद गुप्ता, बंटी शर्मा, शैलेश सोनी मदन जयसवाल, मदनेश्वर प्रसाद साहू आदि उपस्थिति रहे। मुख्य अतिथि टीएस सिंह देव ने बताया कि स्वच्छता एक क्रिया है। जिससे हमारा शरीर, दिमाग, कपड़े, घर, आस-पास और कार्यक्षेत्र साफ और शुद्ध रहते हंै। हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए साफ-सफाई बेहद जरुरी है। अपने आस-पास के क्षेत्रों और पर्यावरण की सफाई सामाजिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरुरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शफ़ी अहमद ने बताया कि स्वच्छता मनुष्य को शारीरिक और मानसिक स्तर पर स्वस्थ रखती है। इस कार्यक्रम में 15 वर्ष से 35 वर्ष तक के युवा को योजना का लाभ लेना और स्वय के पैरों पर खड़ा हो जाना साथ ही स्वस्थता को केन्द्रीत करना इसका प्रमुख लक्ष्य है। स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी लोगों को उत्कृष्ट सम्मान एवं सर्टिफिकेट दिया गया। साथ ही रक्तदान कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस प्रकार कार्यक्रम में वंदना मानिकपुरी, रमेश यादव, कहकशां परवीन, चमकीला दास, रुक्मणी जैसवाल, शीतल तिर्की आदि उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply