रायपुर, 29 जुलाई 2023 (ए)। आईएस नीलेश क्षीरसागर को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। शासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, नीलेशकुमार महादेव क्षीरसागर, भाप्रसे (2011), संयुक्त सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के पद पर नियुक्त किया जाता है। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने नीलेश क्षीरसागर के नाम पर सहमति दी है।
