- इस विकास खंड में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में सिर्फ कमीशन खोरी हावी है
- ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी को फुर्सत नहीं है निर्माण कार्यों के निरीक्षण करने की
- सारा खेल कार्यालय में बैठे बैठे हो रहा है निरीक्षण पंजी तो एक दिखावा महज है ?
-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,29 जुलाई 2023 (घटती घटना)। जनपद पंचायत खड़गवां क्षेत्र अखराडाड मे आर सी सी रिटर्निंग वाल निर्माण कार्य लाखो रुपए की राशि स्वीकृति की गई है जो निर्माण कार्य बिलासपुर मुख्य मार्ग के ऊपर अखराडाड राजेन्द्र यादव के घर के सामने तालाब पर आर सी सी रिटर्निंग वाल निर्माण लगभग पूर्ण हो गया है।
और इस आर सी सी रिटर्निंग वाल को पूर्ण हुए लगभग पंद्रह से बीस दिन हो गए हैं मगर आज तक सूचना पटल नहीं लगाया गया है। जबकि शासन प्रशासन के सख्त निर्देश है कि निर्माण कार्य शुरू होने से पहले सूचना पटल पर सारी जानकारी लिखी होनी चाहिए जिससे ग्रामीणों को निर्माण कार्य से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त हो सके। मगर यहां मुख्यालय में और मुख्य मार्ग पर एवं विकास खंड मुख्यालय से महज तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर लाखों रुपए की लागत से आर सी सी रिटर्निंग वाल का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया मगर इस निर्माण कार्य को निरीक्षण करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों ने इंजिनियर एवं अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी विभाग एवं जनपद पंचायत खड़गवां के सीईओ ने कभी निरीक्षण करने की जिम्मेदारी ही नहीं समझी जिसका प्रमाण स्थल पर सूचना बोर्ड का नहीं लगा होना है।
इस आरसीसी रिटर्निंग वाल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है मगर कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस आर सी सी रिटर्निंग वाल के निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार किया गया है इस आर सी सी रिटर्निंग वाल निर्माण कार्य में गिट्टी सीमेंट रेता एवं ढलाई में ब्राईबेटर का उपयोग नहीं किया गया है ये भी कहा जा रहा है कि निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत है और आर सी सी रिटर्निंग वाल निर्माण कार्य ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है। इस तरह इस ग्राम पंचायत में निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार तो धड़ल्ले से किया गया है और हो रहे एवं हो चुके निर्माण कार्यों में किया गया है ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारी निर्माण कार्य को देखने कभी नहीं निर्माण स्थल पर जाते हैं जिससे ग्राम पंचायतों मे निर्माण कार्य धड़ल्ले से ठेकेदार कर रहे आरसीसी रिटर्निंग वाल निर्माण कार्य में मनमाने तरीके से गुणवत्ता विहीन एवं बिना मापदंड के आरसीसी रिटर्निंग वाल निर्माण कार्य पूर्ण किए जा रहे हैं। आरसीसी निर्माण कार्य के पश्चात पानी की तराई किया जाता हैं।जबकि आर सी सी के निर्माण कार्य में पानी का विशेष महत्व रहता है जो ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्य में कहीं भी देखने को नहीं मिलता है और आर सी सी निर्माण कार्य भगवान भरोसे रहता है। घटिया सामग्री का उपयोग कर कार्य को आनन-फानन में गुणवत्ता विहीन कर आर सी सी रिटर्निंग वाल निर्माण को निपटा दिया गया और ग्रामीण यांत्रिकी विभाग एवं जनपद पंचायत के अधिकारियों ने भी आनन फानन में इसका मूल्यांकन आदि भी तत्काल कर अपनी हिस्सेदारी का खेल पूरा कर लिया जाता है? इस पूरे खेल में जनपद पंचायत खड़गवां के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का भी भरपूर सहयोग रहता है। जनपद पंचायत के मुखिया भी नहीं जाते ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्यों के निरीक्षण में सारा का सारा निरीक्षण कार्यालय में बैठकर हो जाता है?
ग्रामीण सूत्रों की माने तो आर सी सी रिटर्निंग वाल एवं आरसीसी सड़क पुल पुलिया आरसीसी निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है उनका कहना है कि इसकी जांच हो तो सच्चाई सामने आ जाएगी?
इस संबंध में जब ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी के के चौधरी से फोन के माध्यम से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता युक्त ही हो रहे हैं अगर ऐसा हो रहा है तो मैं संज्ञान में लेकर जाच कर कार्य वाही करूंगा?