एमसीबी@मनेंद्रगढ़ विधानसभा में विनय उपाध्याय का जनसंपर्क हुआ तेज,डॉ. विनय की चिंता बढ़ी

Share

  • विनय उपाध्याय को जहां से भी प्रत्याशी होने का आश्वासन मिला हो,लेकिन वह जिस तरह से काम कर रहे हैं ऐसे लग रहा है कि उन्हें मिला आश्वासन सही होगा
  • आश्वासन मिलने के बाद से लगातार विनय उपाध्याय चिरमिरी क्षेत्र में जनसंपर्क करते नजर आ रहे हैं
  • मनेंद्रगढ़ विधानसभा में विनय का विकल्प विनय तैयार, लोगों का भी मानना है कि चेहरा बदलना चाहिए
  • मनेंद्रगढ़ विधानसभा की जनता चेहरे बदलने के निर्णय का करेगी समर्थन

-रवि सिंह-
एमसीबी,29 जुलाई 2023 (घटती घटना)। छत्तीसगढ़ का दूसरा विधानसभा कहलाया जाने वाला मनेंद्रगढ़ विधानसभा इस समय काफी चर्चा में है और चर्चाएं भी क्यों ना हो क्योंकि वहां के विधायक पर विपक्ष पूरी तरीके से हावी है, यह एक ऐसा विधानसभा है जहां पर विपक्ष सत्ता पक्ष के विधायक को चारों खाने चित करने के प्रयास में लगा हुआ है और इसकी सिर्फ एक वजह है वह है इनका खुद का परफॉर्मेंस जो बिल्कुल ही खराब हो चुका है, कई सर्वे में भी वर्तमान विधायक के खराब परफॉर्मेंस होने की बात सामने आई है, टिकट ना मिलने की बात जोरों पर है, जिसके बाद से अचानक विनय का विकल्प विनय की बात बहुत तेजी से फैल चुकी है, ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस के पास एक विनय की जगह दूसरा भी उपलब्ध है और जो बेदाग छवि वाले हैं, जिस पर कांग्रेस विनिंग कार्ड खेल सकती है, यही वजह है कि वर्तमान विधायक डॉ विनय जायसवाल की टिकट कटने की संभावना के बाद जहां से भी इंजीनियर विनय उपाध्याय को आश्वासन मिला हो कांग्रेस से टिकट मिलने की वह इस आश्वासन पर पूरे जोर-शोर से जनसंपर्क में जुट गए हैं, क्षेत्र के लोगों से अपने लिए वह कांग्रेस के लिए स्नेह प्रेम जुटाने में मैदान में पूरी तरह से उतर चुके हैं, लगातार उनके दौरे की फोटो सोशल मीडिया पर तैरने लगी है विनय का विकल्प विनय ऐसा अब पूरे विधानसभा में गूंजने लगा है।
डॉक्टर विनय जायसवाल जो वर्तमान में विधायक हैं उनके ऊपर विपक्ष लगातार हमलावर है और विपक्ष के आरोपों के जवाब में विधायक पूरी तरह से बिना जवाब नजर आ रहें हैं और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों सहित अवैध कारोबार को संरक्षण मामले में विधायक घिर चुके हैं,स्वेक्षानुदान का भी मामला है जो विधायक अपना चेहरा चमकाने में उपयोग कर रहें हैं और यही वजह है की उनकी स्थिति विधानसभा में बेहतर नहीं मानी जा रही है और अब उनकी जगह इंजिनियर विनय के नाम की चर्चा जोरों पर है। वर्तमान विधायक जिन्हें विधानसभा सहित नगर निगम की भी जिम्मेदारी जनता ने दी और जहां भी जमकर भ्रष्टाचार किया गया जो की विपक्ष का आरोप है और जिस मामले में भी विधायक और उनकी महापौर पत्नी जवाब नहीं दे पा रहें हैं और ऐसे में अब उनको प्रत्याशी बनाए जाने से सत्ताधारी दल को नुकसान नजर आ रहा है और यही वजह है की अब इंजिनियर विनय का नाम ऊपर चल रहा है।
इंजीनियर विनय को मिला है आश्वासन,इसलिए कर रहें हैं वह जन संपर्क सूत्र
इंजिनियर विनय उपाध्याय को पार्टी से टिकट का आश्वासन मिला है और वह इसीलिए जन संपर्क कर रहें हैं ऐसा सूत्रों का कहना है। विनय उपाध्याय को जिसने भी आश्वासन दिया है उसने शायद उन्हें इस बात से आश्वस्त जरूर किया है की वह टिकट के दावेदारों में शामिल हैं और वह क्षेत्र का भ्रमण जारी रखें यह भी सूत्रों का कहना है और इसीलिए इंजिनियर विनय अब खुलकर सामने आ चुके हैं और अपने लिए जनता से वह समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। वैसे सूत्रों की माने तो इंजिनियर विनय का क्षेत्र में खासा जनाधार है और उन्हे टिकट मिलने की स्थिति में उनके पास कार्यकर्ताओं की भी फौज तैयार है जो उनके लिए जीत का मार्ग प्रशस्त करने जी जान से जुट जायेगी।
विधानसभा में चेहरा बदलने की भी उठ रही मांग,कई और भी हैं दावेदार
मनेंद्रगढ़ विधानसभा में सत्ताधारी दल से चेहरा बदलने की भी मांग उठ रही है और इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह जो बताई जा रही है वह यह है की विधानसभा सहित नगर निगम महापौर दोनो महत्वपूर्ण पदों पर एक ही परिवार के व्यक्तियों का कब्ज है और जबसे उन्हे जिम्मेदारी मिली है वह उतना कुछ क्षेत्र के लिए नहीं कर सके जो एक डबल इंजन की सरकार कर सकती थी,आज निगम की स्थिति कर्मचारियों को वेतन तक दे पाने की नहीं है यह विपक्ष आरोप लगाता रहा है और निगम में भी भ्रष्टाचार चरम पर है यह विपक्ष का आरोप है ऐसे में क्षेत्र के लोग साथ ही सत्ताधारी दल के भी अधिकांश लोग किसी नए उम्मीदवार की मांग कर रहें हैं,विधानसभा में डॉक्टर विनय जायसवाल की उम्मीदवारी यदि कटती है तो कई उम्मीदवार सामने हैं जिनमे विनय उपाध्याय, के डोमरू रेड्डी, राजकुमार केशरवानी का नाम प्रमुख है जो सत्ताधारी दल के लिए विकल्प हो सकते हैं।
इंजीनियर विनय उपाध्याय जुटे विधानसभा चुनाव की तैयारियों में
इधर वर्तमान विधायक की घटती हुई लोकप्रियता साथ ही उनके टिकट कटने की संभावनाओं के बीच इंजिनियर विनय उपाध्याय क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रहे हैं,वह लगातार लोगों से मेल मुलाकात कर रहें हैं और लोगों से मिलकर सरकार की उपलçधयों को लेकर चर्चा कर रहें हैं। लोग भी बेदाग छवि साथ ही क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करा रहे इंजिनियर विनय उपाध्याय से खासे प्रभावित नजर आ रहें हैं और उनकी बातों को सुन रहें हैं और उन्हें भावी प्रत्याशी के रूप में स्वीकार करने का मन बना रहें हैं।
वर्तमान विधायक को मिला टिकट तो विपक्ष के आरोपों से ही घिरे रह जाएंगे,नया चेहरा सामने आया तभी सरकार की उपलब्धि जनता सुनना करेगी स्वीकार
मनेंद्रगढ़ विधानसभा में वर्तमान विधायक का कार्यकाल किस तरह का रहा है यह हाल फिलहाल की घटी विपक्षी राजनीति से समझा जा सकता है, प्रदेश में भ्रष्टाचार अवैध कारोबार मामले में संरक्षण का सबसे ज्यादा आरोप यदि किसी विधायक पर विपक्ष लगा पाया है तो वह मनेंद्रगढ़ विधायक ही हैं जो विपक्ष के हासिए पर हैं, कोरोना महामारी तक में सेनिटाइजर घोटाला मामले में और अधिक गंभीर मामला है जो विधायक की छवि को धूमिल कर रहा है, अब ऐसे में यदि वर्तमान विधायक को टिकट मिलता है तो इस बात की पूरी संभावना है की वह विपक्ष के आरोपों से ही घिरे रहेंगे और वह विपक्ष के सवालों मात्र से ही घिर कर चुनाव प्रचार के दौरान रह जाएंगे साथ ही वह जनता के सामने सरकार की उपलब्धि नहीं रख सकेंगे क्योंकि वह अपनी सफाई में ही ज्यादा समय व्यस्त रहेंगे ऐसे में यदि नए चेहरे को मौका मिलता है तो वह सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जा सकेगा और जनता को सरकार की योजनाओं से अवगत करा सकेगा जो जन हैतैसी योजनाएं हैं, ऐसे में इंजिनियर विनय बेहतर विकल्प के रूप में समाने हैं और वह सत्ताधारी दल के लिए अच्छी उम्मीद हो सकते हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply