अंबिकापुर,@मातमी जुलूस के साथ मुस्लिम समाज ने मनाया मोहर्रम पर्व

Share


अंबिकापुर,29 जुलाई 2023 (घटती घटना) मुस्लिम समुदाय द्वारा पूरे जिले में शनिवार को मोहर्रम का पर्व शांति व सादगी पूर्वक मनाया गया। मोहर्रम के दसवें दिन शहर में मुस्लिम समाज के लोगों ने शांति पूर्वक जुलूस निकाला। ताजिये व अलमदार द्वारा अपने-अपने चौक पर सुबह 8 बजे से फातेहा खानी व लंगरखानी की गई। फातेहा खानी के बाद दसवीं मोहर्रम का जुलूस श्रीगढ़ से निकला। इसके बाद जुलूस पर्राडांड, महामाया रोड, महामाया चौक, कदम्बी चौक, सदर रोड, अग्रसेन चौक से होते हुए पैलेस रोड होते हुए वापस हुआ। इसके बाद अंत में करबला में फातिहा खानी कर मोहर्रम के पहलाम का विधिवत समापन देर रात को किया गया।
मुस्लिम समाज द्वारा इमाम हसन-हुसैन के शहादत की याद का मातमी पर्व मोहर्रम पिछले 10 दिनों से मनाया जा रहा था। समाज के लोगों द्वारा अपने घरों में फातिहा खानी के साथ ही मिलाद शरीफ का आयोजन किया। समाज के लोगों द्वारा मोहर्रम की आठ तारीख को छोटी चौक व नौ तारीख को बड़ी चौक बिठाकर फातिहा खानी की गई, वहीं अंतिम दिन शनिवार को पहलाम मनाया गया। मोहर्रम की 10 तारीख को सुबह से ही लोगों द्वारा मिलाद शरीफ व लंगर खानी का आयोजन किया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा मोहर्रम के आयोजन को लेकर पूर्व से ही तैयारी की गई थी। सुबह से ही जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था। मोहर्रम जुलूस के दौरान भी पुलिस की सक्रियता देखी गई। वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने में मुस्लिम समाज के लोगों की भी भूमिका अहम रही। समाज के लोग अपने ताजिया व अलम के साथ शहर के विभिन्न मार्ग से होते हुए सदर रोड स्थित कदम्बी चौक पहुंचे। यहां समाज के लोगों द्वारा जुलूस का मिलन कराया गया व विभिन्न प्रकार के करतब दिखाए गए। इस दौरान जुलूस में महिलाएं भी शामिल रहीं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply