लखनपुर,28 जुलाई 2023 (घटती घटना) 28 जुलाई दिन शुक्रवार को लखनपुर स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्र छात्राओं के लिए वायु सेना के अधिकारियों के द्वारा रोजगार परामर्श आयोजित किया गया था जिसमें वायुसेना के अधिकारी सुशांत कुमार सिंह डीके सिंह श्री लुहा जो भोपाल में पदस्थ हैं। उन्होंने विद्यालय प्रांगण में दृश्य श्रव्य माध्यम से छात्रों को अग्निवीर में शामिल होने के लिए विस्तृत जानकारी दी। अग्निवीर में चयनित होने के लिए वांछित, शैक्षणिक योग्यता ,आयु तथा अन्य चयन के इस स्तरों को विस्तार से समझाया तथा 4 वर्ष की सेवा के पश्चात उन्हें मिलने वाले लाभ से भी अवगत कराया। उन्होंने छात्रों के पूछे गए सवाल का भी उार दिया। परामर्श के अंतिम कड़ी में उन्होंने छात्रों को अलग-अलग सवाल पूछे और उन्हें पुरस्कृत भी किया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार वर्मा सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने रोजगार परामर्श में अपना सहयोग दिया।
