अंबिकापुर, 28 जुलाई 2023 (घटती घटना) भाजपा जिला मंत्री सरगुजा इंदर भगत के नेतृत्व में वृक्ष मित्र कार्यक्रम पूरे लुंड्रा विधानसभा में चलाया जा रहा है। जिसके तहत ग्राम सकालो के 24 समूहों के ग्राम संगठन नया सवेरा आजीविका के लगभग 100 महिलाओं द्वारा 250 से अधिक वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान इन्दर भगत ने पेड़ – पौधों का हमारी संस्कृति में और हमारे दैनिक जीवन में विशेष महत्व के बारे में बताया। उन्होंने पेड़-पौधों को एक मां का दर्जा दिया, जिस प्रकार मां अपने बच्चों का पालन पोषण एवं सूख सुविधाओं का ध्यान रखती है उसी प्रकार हमारे बीच एक पेड़ एक मां की तरह हमारा ध्यान रखते हैं। इस दौरान सरपंच पूनम सिंह टेकाम, इंद्रदेव सिंह भंडारी, सुमित गुप्ता, प्रशांत गोलदार, विजय मिस्त्री, अविनाश चंदेल, अमृत, तपन, महिला समूह की महिलाएं एवं अध्यक्ष कल्पना सिंह, सचिव इलिमा राय, कोषाध्यक्ष नंदिनी, अनुराधा पैकरा, दिव्या, अनीता, कामिनी, मानवçा ,ज्योति, चंचला राय, दीपा मंडल, भगवती, प्रमिला, कुमारी बाई, रीना, यशोदा, पान कुंवर, निर्मला, गीता, दीपाली, अनीता, मनीला, सीखा गाईन, शांति, इंद्र कुंवर, मुन्नी, चंपा, कविता, कंचन, कलावती, ललिता, पुष्पा, सुभद्रा, सुमित्रा समस्त समूहों के महिला सदस्य भी उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …