अंबिकापुर@बाइक से गिरने से घायल महिला की मौत

Share

अंबिकापुर,28 जुलाई 2023 (घटती घटना) बेटे के साथ बाइक से रिश्तेदारी में जा रही महिला बाइक से गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शांति गुप्ता पति नरेश गुप्ता उम्र 40 वर्ष बलरामपुर जिले के धनोरा की रहने वाली थी। वह 27 जुलाई को बेटा राजू के साथ बाइक से रिश्तेदारी में पस्ता जा रही थी। रास्ते में पस्ता मेन रोड स्थित बरियों बाजार के पास बाइक सडक¸ पर बने गड्ढे में जाने से पीछे बैठी महिला गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे इलाज के लिए पस्ता अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया। यहां भी प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply