राज्यपाल से मिले बीजेपी के पूर्व एमएलए
रायपुर,28 जुलाई 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने बचे है। चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच शासन ने बीजेपी के कुछ पूर्व विधायकों की सुरक्षा में कटौती कर दी है। इस कड़ी में आज पूर्व विधायकों ने प्रदेश के राज्यपाल से मुलाकात की।
जानकारी के अनुसार सुरक्षा में कटौती के विरोध में राज्यपाल से मिलने के लिए ये सभी पूर्व विधायक पहुंचे और सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पूर्व एमएलए सुभाऊ कश्यप, भोजराज नाग, पिंकी ध्रूव, लच्छू राम कश्यप सहित 5 पूर्व एमएलए राज्यपाल से मिले है। इन सभी ने चुनाव के समय सुरक्षा में कटौती करने पर चिंता जताई है। बता दें कि बीजेपी के ये सभी पूर्व विधायक नक्सल प्रभावित इलाके से आते है। ऐसे में उनकी सुरक्षा में कटौती करना बेहद चिंताजनक विषय है।
बता दें कि चुनाव से पहले बीजेपी नेताओं की सुरक्षा में कटौती किए जाने से राज्य सरकार के फैसले का भाजपा ने विरोध भी किया था। बस्तर के पूर्व विधायक सुभाउराम कश्यप की सुरक्षा को वाय प्लस से वाय श्रेणी कर दिया गया है। वहीं, चित्रकोट के पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप की सुरक्षा को जेड से वाय श्रेणी कर दिया गया है, इसके अलावा पूर्व विधायक लछुराम कश्यप के भी सुरक्षा में कटौती करते हुए जेड से वाय श्रेणी कर दिया गया है। भानूप्रतापपुर के पूर्व विधायक ब्रह्मानंद नेताम की सुरक्षा वाय प्लस से एक्स श्रेणी कर दिया गया है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …