अंबिकापुर,28 जुलाई 2023 (घटती घटना) मणिपुर में हुई घटना को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी हे। इसी के तहत अंबिकापुर में सामाजिक परिवर्तन रैली के माध्यम से विजन समाज सेवी संस्था ने महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार तथा हिंसा के मामलों पर कानून को और सख्त बनाने के लिए राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। विजन समाज सेवी संस्था की निर्देशिका शिल्पा पांडे के नेतृत्व में सामाजिक परिवर्तन रैली निकाली गई। इस रैली में शासकीय पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राएं, जन शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राएं, पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र-छात्राएं, सिलाई सेंटर की समूह की महिलाएं, अंबिकापुर स्वयं सहायता समूह के दीदीया तथा स्वच्छता समिति के सदस्य सहित पीजी कॉलेज के एनसीसी के सक्रिय छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस दौरान शिल्पा पांडे ने बताया कि महिलाओं के साथ हो रही हिंसा में कमी लाने के लिए कानून को और शक्ति से लागू करने तथा कानून का डर लोगों में उत्पन्न करने की जरूरत है। सामूहिक बलात्कार के मामलों में दोषियों को 15 दिवस के भीतर फांसी की सजा मिलने तथा महिलाओं के पक्ष में सुनिश्चित सुरक्षा कानून बनाए जाने की भी मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है। साथ ही मणिपुर हिंसा के दोषियों को भी शीघ्र फांसी की सजा दिलाए जाने की भी मांग की गई है। इस दौरान स्वच्छता समिति की अध्यक्ष शशि कला सिन्हा, पीजी कॉलेज से गायत्री एवं आकांक्षा, पॉलिटेक्निक कॉलेज के हर्षल यादव ने भी संबोधित किया। इस दौरान श्वेता गुप्ता, हल्कनिया, ज्ञान लता, ललिता, आसमा बेगम, उर्मिला यादव, सूर विल दास, गायत्री यादव , आकांक्षा टोप्पो, आस्था अग्रवा, संजना निकिता, संगीता गुप्ता, खुशबू यादव, राजू यादव, हर्षल यादव, राहुल चौहान, आशीष एनसीसी बेबी शर्मा, शिव कुमारी सोनी उपस्थित थे।
Check Also
कोरिया,@छोटे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करके क्या बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा,वनपाल एवं वनरक्षक हुआ निलंबित?
Share जब राष्ट्रीय पशु के मौत पर लापरवाही की आ रही थी बू, फिर भी …