अंबिकापुर,28 जुलाई 2023 (घटती घटना) कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डांडक¸ेसरा में शुक्रवार की सुबह तीन भालुओं ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। ग्रामीण घर से कुछ दूरी पर खेत में मवेशी चरा रहा था। वह अपनी जान बचाने के लिए हाथ में रखे टांगी व डंडे से भालुओं पर हमला करना शुरू कर दिया। इधर भालुओं ने उसपर तीनों तरह से हमला किए जाने से ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी हो गया और बेहोश हो गया। भालू उसे मरा समझ कर वहां से भाग गए। इधर कराहने की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे तो वह अचेत पड़ा था। परिजन उसे उठाकर घर लाए और उसे इलाज के लिए कमलेश्वरपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार दिनानाथ यादव उम्र 60 वर्ष कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डांडक¸ेसरा का रहने वाला है। वह शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे घर से कुछ दूरी पर मवेशी चरा रहा था। अचानक झाड़ी से तीन भालू निकलकर दिनानाथ यादव पर हमला कर दिया। इस दौरान वह अपनी जान बचाने के लिए हाथ में रखे टांगी व डंडे से भालुओं से भिड़ गया। करीब 15 मिनट तक भालुओं से वह लड़ता रहा। भालुओं द्वारा उसपर तीनों तरह से हमला किए जाने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया और बेहोश हो गया। भालू उसे मरा समझ कर वहां से भाग गए। इधर कराहने की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे तो वह अचेत पड़ा था। परिजन उसे उठाकर घर लाए और उसे इलाज के लिए कमलेश्वरपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है।
