- आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में कर रही है धुआंधार जनसंपर्क,सत्ता की आस में है प्रयासरत
- कोरिया जिले में डॉक्टर आकाश जायसवाल ने सम्हाला है आम आदमी पार्टी का मोर्चा,लगातार जारी है उनका जनसंपर्क
- राष्ट्रीय स्तर पर यदि विपक्षी दल एक हुए तो क्या आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में छोड़ देगी चुनाव लड़ने का विचार,यह भी है बड़ा सवाल?
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर,28 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ में वैसे तो राजनीति दो प्रमुख राष्ट्रीय दलों के बीच ही सिमटी हुई नजर आती है उसमे से एक है कांग्रेस जो सत्ता में है और एक भाजपा जो पंद्रह साल सत्ता में रहकर अब विपक्ष में है,लेकिन हाल फिलहाल में एक अन्य राष्ट्रीय दल जिसे हाल ही में राष्ट्रीय दल होने का अधिकार मिला है वह छत्तीसगढ़ की राजनीति में तीसरा विकल्प बनने की कोशिश में है और वह दल है आम आदमी पार्टी जो लगातार प्रदेश में सक्रियता बढ़ा रही है।
आम आदमी पार्टी की वर्तमान में दो राज्यों में सरकार है जिसमे एक है दिल्ली और एक पंजाब वहीं कुछ अन्य राज्यों में भी पार्टी ने प्रयास किया जहां उसे अपेक्षित परिणाम नहीं मिला और अब वह छत्तीसगढ़ में भी सत्ता की कुर्सी तक जाने प्रयासरत है जिसके लिए उसके बड़े बड़े नेता प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा तक पहुंच कर पार्टी की नींव खड़ी करने का प्रयास कर रहे हैं और जिसके लिए वह स्थानीय स्तर पर पार्टी के संगठन का भी गठन कर रहें हैं और नए नए लोगों को जिम्मेदारी दे रहें हैं। छत्तीसगढ़ में तीसरा दल अपना असर दिखा पाएगा आने वाले विधानसभा चुनाव में यह भी बड़ा सवाल है क्योंकि अभी तक के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ और दो प्रमुख राष्ट्रीय दल कांग्रेस और भाजपा के इर्दगिर्द ही प्रदेश की राजनीति चलती देखी गई जो वर्तमान में भी कायम है।
पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में नहीं दिखा पाई थी अपना असर
आम आदमी पार्टी पहली बार छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रही है ऐसा भी नहीं है पिछले विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की राजनीति में प्रवेश का प्रयास किया था जिसमे वह असफल हुई थी और एक तरह से प्रदेश की जनता ने उनपर बिल्कुल भी विश्वास नहीं किया था जिसका परिणाम यह था की प्रत्याशी जमानत भी नहीं बचा सके थे और करारी शिकस्त उनके हिस्से आई थी।।
क्या इस विधानसभा चुनाव में पार्टी करेगी बेहतर प्रदर्शन,क्या सत्ता की कुर्सी लगेगी हांथ?
आम आदमी पार्टी देश के दो राज्यों में पूर्ण बहुमत से सरकार में है और इससे पार्टी का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है अब क्या उनका बढ़ा हुआ मनोबल छत्तीसगढ़ में भी उनकी मदद कर पाएगा यह बड़ा सवाल है,क्योंकि छत्तीसगढ़ में पार्टी को शून्य से शुरुआत करनी है और ऐसे में उसकी शुरुआत उसको कुर्सी तक पहुंचा पाएगी यह देखने वाली बात होगी।
राष्ट्रीय स्तर के नेता लगातार कर रहें हैं प्रदेश में दौरा, क्या मजबूत संगठन वह तैयार कर पाएंगे?
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता लगातार प्रदेश में दौरा कर रहें हैं,प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा में वह जा रहें हैं और मजबूत संगठन तैयार करने की वह कोशिश कर रहे हैं,अब क्या वह मजबूत संगठन तैयार कर पाएंगे यह भी बड़ा सवाल है, वैसे राष्ट्रीय स्तर के नेता प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा के लिए प्रत्याशी का भी चयन करते जा रहे हैं यह भी खबरे सामने आ रही हैं,अब उनकी पूरी मेहनत सफल होती है या उन्हे पिछले चुनाव की ही तरह मुंह की खानी पड़ती है यह आने वाला समय बताएगा।
राष्ट्रीय स्तर पर यदि विपक्षी गठबंधन साकार रूप ले सका तो क्या आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में अपनी मौजूदगी से पीछे हट जाएगी?
जैसा की राष्ट्रीय स्तर पर केंद्र की भाजपा सरकार के विरुद्ध संगठित होकर अस्तित्व ले रहा विपक्षी मोर्चा अब लगभग तैयार होने जा रहा है,विपक्षी एकता और मोर्चे के गठन के बीच एक बात लगातार सामने आ रही है और वह है की कई राज्यों में विपक्षी दल अपनी वर्तमान स्थिति अनुसार विधानसभा चुनाव में दावेदारी करेंगे, ऐसे में यह भी संभावना है की जिन राज्यों में विपक्षी गठबंधन में शामिल पार्टियों की सरकार है वहां अन्य मोर्चा के घटक दल चुनाव नहीं लड़ेंगे,ऐसे में सवाल यह उठता है की क्या ऐसे में आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ से पलायन कर जायेगी,क्योंकि वर्तमान में पार्टी अस्तित्व में ही नहीं है प्रदेश में और विपक्ष की एकता खड़ी हुई तो यह समझौता हो सकता है जिसकी प्रबल संभावना है। अब यह आने वाले समय में तय होगा।
बैकुंठपुर में डॉक्टर आकाश जायसवाल आम आदमी पार्टी के लिए कर रहे हैं धरातल तैयार
बैकुंठपुर में डॉक्टर आकाश जायसवाल आम आदमी पार्टी के लिए धरातल तैयार कर रहें हैं,वह लगातार जन संपर्क भी कर रहें हैं और पार्टी की विचारधारा से लोगों को अवगत करा रहें हैं,बैकुंठपुर विधानसभा से वह प्रत्याशी भी हो सकते हैं यह भी संभावित है।