बैकुण्ठपुर,@कोरिया में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों का हुआ शुभारंभ,भाजपा नेता,कई बने कार्यक्रम के साक्षी

Share

बैकुण्ठपुर,28 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को किसान प्रणाम योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत उन्होंने 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का उद्घाटन किया। मुख्य कार्यक्रम राजस्थान के सीकर में हुआ। वहां से ही प्रधानमंत्री ने देश भर के किसान समृद्धि केंद्र का उद्घाटन किया। इसका सभी केंद्रों में ऑनलाइन प्रसारण हुआ। कोरिया जिले के केंद्रों पर उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए भाजपा पदाधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी और किसान उपस्थित थे। इस योजना के शुभारंभ होने से किसानों में काफी उत्साह देखा गया। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर एवं पटना में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का शुभारंभ कोरिया कृषि सेव् केंद्र एवं सम्पत राधेश्याम शर्मा कृषि सेवा केंद्र में हुआ। साथ ही किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का 14 वीं क़िस्त भी जारी की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेश्वर रजक, पूर्व जिला अध्यक्ष जवाहरलाल गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला उपाध्यक्ष रविशंकर शर्मा, संपत कुशवाहा शंकर लाल सोनी, गोलू सोनी, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा कमलेश साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश साहू, वर्तमान युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रवेश सिंह, भाजयुमो आईटी सेल् संयोजक अभिषेक साहू एवं संपत लाल कृषि सेवा केंद्र के संचालक डब्लू महाराज एवं भाजपा कार्यकर्ता एवं किसान भाइयों के साथ राजस्थान की सीकर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को दी गई सौगात कार्यक्रम के माध्यम से लाइव साक्षी बने।
उल्लेखनीय है नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश के किसानों को 14 वा किसान सम्मान निधि उनके खातों पर डालें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में किसानों की मुश्किलों को हल करने के लिए 1.25 लाख किसान समृद्धि केंद्रों को समर्पित किया। इनके जरिए खेती से जुड़ी हर जानकारी, हर योजना की सूचना, उसे लाभ आदि के जरिए बताया जाएगा। देश के करोड़ों किसानों को करीब 18,000 करोड़ रुपये की राशि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी गई है जो सीधा उनके खाते में आ रही है। किसानों की सहूलियत के लिए प्रारंभ किए गए प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अंतर्गत आते हैं। यह एक खुदरा दुकान की तरह किसानों के लिए काम करेंगे। जहां वो उर्वरक, बीज व खेती से जुड़ी अपनी सभी जरूरत का सामाना खरीद सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते साल इस योजना की शुरुआत की थी। इसके तरह पूर्व में चल रही खुद्रा उर्वरक केंद्रों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र में बदल दिया जाएगा। पीएमकेएसके पर किसानों को केवल खाद व बीज ही नहीं बल्कि खेती से जुड़ी आधुनिक तकनीक भी उपलब्‍ध कराई जाएगी।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply