कोरबा,@कोतवाली पुलिस ने अमानत में खयानत करने वाले फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

Share


कोरबा, 27 जुलाई 2023 (घटती घटना) प्रार्थी विक्रम अग्रवाल पिता त्रिलोकचंद अग्रवाल उम्र 43 वर्ष निवासी जायसवाल गली पुरानी बस्ती कोरबा का दिनांक 22.02.2023 को थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रदीप कुमार तांडे नामक युवक उसके गणपति इंटरप्राइजेज नामक थोक दुकान में सेल्समैन का काम करता था जो जिले के अन्य व्यापारियों से नगदी रकम वसूली का काम करता था जो लालच वश शहर के विभिन्न व्यापारियों से लगभग 2,27,786 / रूपये को वसूल कर दुकान में जमा नहीं किया है कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कोरबा में धारा 408 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। मामले में पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एंव नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी जो अपने सकूनत से फरार चल रहा था। जो मुखबिर सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी प्रदीप कुमार तांडे पिता पुरूषोाम लाल तांडे, उम्र 25 वर्ष, को उसके ग्राम सोनादुल्ला, थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा से दिनांक 26.07.23 को पकड़कर थाना लाया गया एवं पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना अपराध स्वीकार करने पर अपराध क्रमांक 124 / 23, धारा-408 भादवि विधिवत गिरफ्तार माननीय न्यायालय पेश किया गया । उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में स.उ.नि. हुसैन खान, आर. चंद्रकांत गुप्ता व आर. सुनील राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply