चिरमिरी 27 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष एवं महिला इकाई के संयुक्त तत्वाधान में मेरा माटी मेरा देश के तहत दिनांक 26 -07-2023 को प्राचार्य महोदय की निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कारगिल विजय दिवस मनाया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के विज्ञान संकाय भवन प्रांगण में पौधारोपण किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के सजावटी एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी विरेन्द्र कुमार के स्वागत उद्बोधन के साथ हुआ सर्वप्रथम आजादी की अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी, मेरा देश के तहत कारगिल विजय दिवस के अवसर पर माटी का नमन, वीरों का चंदन कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गई इसके पश्चात महाविद्यालय के संस्था प्रमुख डॉ.राम किंकर पांडे के द्वारा देश की सुरक्षा के लिए प्रेरित करते हुए विभिन्न माध्यमों से बच्चों को परिचित कराया गया उनके द्वारा बताया गया कि देश की रक्षा सीमा के अतिरिक्त कई ऐसे माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने देश की सुरक्षा कर सकते हैं जैसे वृक्षारोपण, शिक्षा के क्षेत्र में छात्राओं को प्रेरित करना, इत्यादि प्राचार्य महोदय द्वारा कारगिल क्षेत्र एवं कारगिल युद्ध के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई यह किस प्रकार हमारी सेना के जवान विषम परिस्थितियों में भी अपने देश की सुरक्षा के लिए खड़े रहते हैं। अंत में सुश्री प्रेमा कुजूर कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई के द्वारा बालिका शिक्षा एवं सेना में महिलाओं की भूमिका एवं कैरियर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण, स्वयं सेवक एवं छात्र/छात्राऐं अधिकारी उपस्थित रहे।
