रायपुर,26 जुलाई 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित तूता धरना स्थल पर लगातार अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हजारों संविदा कर्मचारियों ने बुधवार को घुटनों के बल चलकर और दंडवत होकर संवाद रैली निकाली। इस दौरान हड़ताली संविदा कर्मचारियों ने सरकार से 3 दिन के अंदर संवाद करने की मांग की है। इस रैली में हजारों की संख्या में कर्मचारी शामिल हुए।
3 दिन के भीतर
बात करने रखी मांग
मिली जानकारी के अनुसार, इस संवाद रैली में जशपुर, बलरामपुर, दंतेवाडा, बीजापुर और सुकमा से सुबह से ही संविदा कर्मचारी तूता पहुंचे हैं। इस रैली का नेतृत्व घुटनों के बल चलने वाले, दंडवत चलने वाले, दिव्यांग और महिलाएं अपने बच्चों को लेकर धरना स्थल में पहुंची। इस दौरान सभी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से संवाद करने की मांग रखी। इस रैली के जरिए सरकार को संवाद करने के लिए कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा। इसके जरिए उन्होंने संवाद करने की मांग रखी है। वहीं सरकार की ओर से दिए गए 3 दिन के अल्टीमेटम को लेकर संगठन का कहना है कि, सरकार 3 दिवस के भीतर हमसे संवाद करे।
Check Also
बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …