-सोनू कश्यप-
प्रतापपुर,26 जुलाई 2023 (घटती घटना) आपने दुनिया में अजीबोगरीब मामला तो देखा ही होगा जिसमें कई तरह की चीजें देखने को मिलती है लेकिन यहां मामला कुछ और ही है कल छाीसगढ़ शासन के नवनियुक्त ट्राइबल मंत्री मोहन मरकाम में सरगुजा संभाग मुख्यालय में आदिम जाति कल्याण विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ली थी समीक्षा के दौरान वहां उपस्थित अधिकारियों ने ट्राईबल मिनिस्टर को बताया कि प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत माडीडांड में लोक निर्माण विभाग सरगुजा अंबिकापुर द्वारा वर्ष 2007 08 में 40 लाख की लागत से छात्रावास भवन का निर्माण कराया है जिसमें कक्षा और आवास संचालित है इस पर वहां पर उपस्थित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर द्वारा बताया गया कि उक्त भवन अधूरा है और उसमें कक्षाएं नहीं लग रही है जिस पर ट्राइबल मंत्री ने वहां उपस्थित अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह को उक्त भवन का निरीक्षण करने का आदेश दिया था जिस पर आज तत्काल मौके पर पहुंचे अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह अपने कर्मचारियों के साथ माडीडांड स्कूल में पहुंचे वहां की स्थिति देख दंग रह गए भवन बिल्कुल अधूरा व जर्जर स्थिति में पड़ा मिला अंदर बरामदे में अरहर की खेती हुई हैं जिसे देखकर वहां उपस्थित जनप्रतिनिधि पत्रकार सभी दंग रह गए भ्रष्टाचार का यह कौन सा नमूना है लाखों की लागत से बनने वाले भवन में इस प्रकार एक विभाग के अधिकारी द्वारा झूठ बोलना समझ से परे है एक सवाल के जवाब में आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप ने कहा कि मैं अपनी रिपोर्ट तत्कालीन मंत्री वह छाीसगढ़ सरकार को दूंगा निश्चित ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।
चुनाव लड़ लूंगा कि नहीं या फैसला हाईकमान का
पत्रकारों से चर्चा करने के दौरान अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने एक सवाल के जवाब पर कहा कि मैं विधानसभा चुनाव लड़ूंगा या नहीं करूंगा इसका फैसला कांग्रेस हाईकमान करेगा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं बखूबी निभा रहा हूं क्योंकि मैं एक संवैधानिक पद पर हूं इसलिए मैं अभी कुछ नहीं कर सकता
जनपद सभा कक्ष में पक्षकारों की हुई सुनवाई पर राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक
आज छाीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने जनपद सभाकक्ष में आयोग का सुनवाई रखा जिसमें कुल 12 मामलों में सुनवाई की गई 9 मामले पर सुनवाई करते हुए मामले को नजदीक गलत किया गया ग्रामीण क्षेत्रों से आए कई ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी गई इस दौरान शक्कर कारखाना के अध्यक्ष विद्यासागर सिंह जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम त्रिभुवन सिंह टेकाम प्यारे लाल नागवंशी अनिल सिंह अधिकारियों में अनुविभागीय अधिकारी दीपिका नेताम मंडल संयोजक प्रमोद गुप्ता जनपद सीईओ निजामुद्दीन तहसीलदार समीर शर्मा सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …