अंबिकापुर,@‘निगम सरकार शहरवासियों की चिंता न कर तेजस कम्पनी को प्रश्रय देने के कारण शहर में पानी के लिए मची है त्राहिमाम

Share

अंबिकापुर,26 जुलाई 2023 (घटती घटना)। शहर के लोगों को पानी की गम्भीर समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर भाजपा पार्षद मधुसूदन शुक्ला ने निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि नगर पालिक निगम अम्बिकापुर को केन्द्र सरकार द्वारा स्वच्छ पेयजल व 24 घंटे पानी की सुविधा हेतु अमृत मिशन जल आवर्धन योजना के तहत 106 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई थी। भारतीय जनता पार्टी में निगम प्रशासन का ध्यान समय-समय पर आकृष्ट कराया था, कि तेजस कम्पनी द्वारा डीपीआर के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है। परन्तु नगर निगम की कांग्रेस सरकार ने शहर के लाखों लोगों की चिन्ता न करते हुए तेजस कम्पनी को प्रश्रय देती रही जिसका परिणाम यह हुआ कि आज बाकी डैम में पानी कम होने पर नगरवासी पानी के लिए त्राही त्राही कर रहे हैं। अमृत मिशन जल आवर्धन योजना के पूर्व तकिया फिल्टर प्लांट से 1 करोड़ 60 लाख लीटर पानी की आपूर्ति किया जाता था जिससे शहरवासियों को पानी की किल्लत नहीं होती थी। यह योजना ढाई लाख की जनसंख्या वर्ष 2050 तक के लिए बनाई गई थी परन्तु योजना का कार्य पूर्ण होने से पूर्व ही फेल हो गई। पानी टंकियों से जल की आपूर्ति जनसंख्या व कनेक्शन धारियों के अनुपात में नहीं की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल अम्बिकापुर यह मांग करती है कि अमृत मिशन जल आवर्धन योजना की निम्न बिन्दुओं पर तकनीकी सुधार कर शहर वासियों को पानी की समस्या से निजात दिलायें।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply