अंबिकापुर@मौसमी बिमारी के साथ-साथ आई फ्लू का खतरा

Share


जवाहर नयोदय विद्यालय के 120 बच्चे पाए गए पीडि़त

अंबिकापुर,26 जुलाई 2023 (घटती घटना) बरसात के कारण मौसम में अचानक बदलाव के साथ मौसमी बिमारी के साथ-साथ प्रदेश में आई फ्लू कंजक्टिवाइटिस फैला हुआ है, ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों में इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। क्योंकि प्रतिदिन मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर में अधिक संख्या में आई फ्लू कंजक्टि वाइटिसके मरीज आ रहे हैं। विगत दिवस कलेक्टर के निर्देश पर जवाहर नयोदय विद्यालय खलिबा अम्बिकापुर के बच्चों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें में लगभग 120 बच्चे आई फ्लू से संक्रमित पाये गये हैं। इन बच्चों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएन गुप्ता के मार्गदर्शन में सभी बच्चों का इलाज डॉ. रंजन टोप्पो नेत्र रोग विशेषज्ञ के टीम द्वारा आई ड्राप ओइन्टमेंट खाने की दवायें उपलध कराई गई। विकासखण्ड स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएन गुप्ता द्वारा नेत्र सहायक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, कि सभी आवासिय विद्यालय में जाकर संक्रमित बच्चों की जांच व सामान्य उपचार तत्परता से करें एवं आम लोगों को आई फल से बचने के लिये डॉ. रजत टोप्पो नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा इससे बचने के लिये निम्न सुझाव व सामान्य उपचार बताए गए हैं।
सामान्य लक्षण
आंख का चुभन, पानी आना, हल्का दर्द के साथ लाल होना, कभी-कभी हल्का बुखार व छींक आना ये सामान्य आई का लक्षण है।
बचाव
संक्रमित व्यक्ति अपने आंख में बार-बार हाथ लगाता है, कोशिश करें पिडि़त से हाथ न मिलाए, उनके उपयोग किए किसी भी रूमाल, टावेल चादर व तकिया का इस्तेमान न करें। पिडित व्यक्ति अपने आंखों को बार-बार न छुये व अपने हाथों को साफ रखें। पिडित व्यक्ति आंख को साफ कपड़े से हल्के गुनगुने पानी से सकाई करें। संक्रमित व्यक्ति हो सके तो काला चश्मा लगायें।संक्रमित आंख को देखने से इस बीमारी के फैलने की धारणा केवल भ्रम है। यह बीमारी केवल सम्पर्क से ही फैलती है।
सामान्य उपचार
तुरत सामान्य उपचार हेतु आई ड्रॉप का उपयोग एक-एक बुंद 5 बार कर सकते हैं। इस बार इंफेक्शन वायरल व बक्टेरियल मिश्रित होने के कारण डाक्टर की सलाह पर जरूरी दवाई लें इसके लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ का सलाह लेवें। जिससे सही समय पर बचाव हो सके।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply