अंबिकापुर@मणिपुर की घटनाओं के विरोध में निकाली गई रैली

Share


अंबिकापुर,26 जुलाई 2023 (घटती घटना) सर्व समाज एकता परिषद के बैनर तले बुधवार को सैकड़ों महिला-पुरुषों और सामाजिक संगठनों ने मणिपुर की घटनाओं के विरोध में एक रैली का आयोजन किया। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। राजमोहनी भवन से प्रारंभ होकर यह रैली गांधी चौक, आकाशवाणी चौक, जोडा पीपल, गुदरी चौक, थाना चौक, महामाया चौक, संगम चौक होते हुए घड़ी चौक पर समाप्त हुआ। मणीपुर में जारी हिंसा और वहां महिलाओं के अस्मिता के साथ हो रहे खिलवाड़ को लेकर हिंदु-मुस्लिम-सिख-ईसाई आपस में हैं भाई-भाई के नारों के साथ यह रैली आयोजित हुई थी। रैली में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र सिंह सोढी ने कहा कि मणिपुर में 80-85 दिनों से जारी हिंसा में न केवल मौते हुई है, साथ ही दोनों समुदायों के सैकड़ों धर्मस्थलों को आग के हवाले कर दिया गया है। हम राष्ट्रपति से अनुरोघ करते हैं कि वो मणिपुर की सरकार को राजधर्म की सीख दे ताकि वहां शांती स्थापित हो सके। सर्व समाज एकता समिती के अध्यक्ष आनंद प्रकाश कुजूर ने कहा कि मणिपुर में जो घटनाएं हो रही है उससे देश का सर शर्म से झुक गया है। रैली को आदीवासी महासभा, गोंडवाना महासभा, राष्टीय आदीवासी एकता परिषद, सीएनआई चर्च, नमना कैथोलिक सभा, नवापारा चर्च, बिसप हाउस, गौसिया कमेटी ने अपना समर्थन दिया था। रैली में इन संगठनो के मुन्ना टोप्पो, छत्रपाल सिंह, लासियुस तिग्गा, प्रनई टोप्पो, बलधीर टोप्पो, ग्रोगरी कुजूर, फादर विलियम उर्रे भी शामिल थे। रैली के समर्थ में सैकड़ों की संख्या में शहर के नागरिक भी शामिल थे। इनमें मो. इस्लाम, कलीम अंसारी, निखिल विश्वकर्मा, आतिश शुक्ला, फिरमा एक्का, सबीना, अनीता मिंज, मार्था, विनिता, अजीता, पुष्पा एक्का, गोरेती, प्रभा लकडा, प्रभा तिर्की, चरणप्रीत çंसंह, संजल सिंह, çऋषिकेशा मिश्रा, विरेन्द्र टोप्पो, मो. इम्तियाज, पार्षद विनोद क्का, वसीमा अंसारी, हरप्रित सिंह, जे कुजूर, बी तिग्गा, मनोज खलखो अनंत कुमार सिंह, सोहेल अलि, सुमन तिग्गा, मेराज अंसारी, ऋषी राज सिंह संतोष यादव आदि शामिल थे।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply