नई दिल्ली,26 जुलाई 2023 (ए)। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान हुए हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने फैक्ट फाइडिंग टीम पूर्व केंद्रीय मंत्री रवी शंकर प्रसाद के नेतृत्व में बनाई गई बनायी थी, फैक्ट फाइंडिंग टीम जिसके सदस्यों में लोकसभा सदस्य सतपाल सिंह रेखा वर्मा बृजलाल और राजदीप रॉय बंगाल गए थे फैक्ट फाइंडिंग टीम ने 12, 13 और 14 जुलाई को पश्चिम बंगाल के विभिन्न पंचायातों में गए और वहां के लोगों से बातचीत कर रिपोर्ट तैयार की।भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को फैक्ट फाइडिंग टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंपा दिया। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बंगाल चुनाव में हुए हिंसा की जांच सीबीआई से कराया जाए। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश कब तक खामोश रहेगा विपक्ष इस पर बोलने को तैयार नहीं है वही प्रियंका गांधी महिलाओं के समस्या को लेकर इतनी परेशान दिखती है लेकिन बंगाल में जिस तरह से महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया उस पर कुछ भी बोलने से उन्होंने परहेज किया।

ANI_20230712163