अंबिकापुर,26 जुलाई 2023 (घटती घटना) राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र अम्बिकापुर में बुधवार को मेरी माटी मेरा देश ‘माटी का नमन-वीरों का वंदन’ के अंतर्गत सैनिकों के सम्मान एवं पंच प्रण शपथ कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके सिन्हा के मार्गदर्शन में एनएसएस प्रभारी डॉ. एसआर दुबोलिया एवं डॉ. नीलम चौकसे द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अंजनी गुप्ता रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर द्वारा अपने कारगिल के युद्ध का अनुभव साझा किया गया और एक सैनिक के जीवन में होने वाली कठिनाइयों एवं संघर्ष के बारे में बताया। उसके उपरांत अधिष्ठाता राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र , अम्बिकापुर द्वारा कारगिल के वीरों का स्मरण एवं वंदन कर महाविद्यालय के छात्रों को उनसे प्रेरणा लेकर देश प्रेम और एक से रहने के लिए कहा। उसके उपरान्त उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को पंच प्रण शपथ दिलवाई।
इस दौरान अजिरमा ग्राम पंचायत के सचिव रुकमणी एवं पंच शंकर लाल पटेल एवं कविता कुशवाहा, प्राध्यापक वीके सिंह, डॉ. जीपी पैकरा, डॉ. पीके भगत, डॉ. केएल पैंकरा, डॉ. एके नायक, डॉ. रंजीत, डॉ. जहार सिंह, मिस किरन, डॉ. आर्यमा भारती, डॉ. सचिन कुमार जायसवाल, निमन, रोहनी पैकरा, हरीश पांडे वैभव जायसवाल, देवेंद्र पैकरा, कांता कुजुर और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे और इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ रंजीत द्वारा किया।
