लखनपुर@लखनपुर पुलिस ने मवेशी की तस्करी करते ट्रक को पकड़ा नौ मवेशियों की हुई मौत,जांच में जुटी पुलिस

Share


लखनपुर,26 जुलाई 2023 (घटती घटना) बिलासपुर अंबिकापुर नेशनल हाईवे में 25 जुलाई की रात लगभग 2 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक के माध्यम से मवेशीयो की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस घेराबंदी करते हुए मवेशी से भरा ट्रक जप्त किया है वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक के अंदर लगभग 40 मवेशी ले जाया जा रहा था।जिसमें 9 मवेशियों की मौत हो चुकी थी 26 जुलाई दिन बुधवार की सुबह 11 बजे पशु चिकित्सकों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया तत्पश्चात पुलिस ने शव को दफनाया। लखनपुर पुलिस अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी है। प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक के माध्यम से मवेशियों की तस्करी की जा रही है। मुखबिर की सूचना मिलते हैं। पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के निर्देशानुसार टीम गठित की गई। ट्रक को पकड़ने के लिए लखनपुर पुलीस घेराबंदी करते हुए कुंवरपुर लखनपुर थाने वह बस स्टैंड में पॉइंट लगाकर खड़ी हुई थी। ट्रक क्रमाक छ्व॥ 07 ्य 7026 को रुकवाया गया परंतु वाहन चालक के द्वारा ट्रक वाहन को भगा दिया गया और लहपट्रा मेन रोड में ट्रक खड़ा कर चालक मौके से फरार हो गया। लखनपुर पुलिस ट्रक को जप्त करते हुए लखनपुर थाने लेकर आई। ट्रक के अंदर गाय बैल बछड़ा मिलाकर 40 नग था।जिसमें से 9 मवेशियों की मौत हो गई थी। पशु चिकित्सकों की टीम के द्वारा मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम किया गया तत्पश्चात लखनपुर पुलिस ने शव को दफनाया।साथ ही लखनपुर थाने परिसर में पशु चिकित्सकों के द्वारा अन्य मवेशियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।वहीं लखनपुर पुलिस छाीसगढ़ कृषक परिरक्षण अधिनियम 1911, 4,6 ,10 पशु क्रूरता अधिनियम 11 (घ) के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी है। उप निरीक्षक प्रमोद पांडे ,डाकेश्वर सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अरुण गुप्ता डेबिट मिंज, पुलिस टीम सहित 112 की टीम सक्रिय रही।


Share

Check Also

जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप

Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …

Leave a Reply