कांग्रेस का कहना है कि सरकार पर से लोगों का भरोसा टूट रहा
हम चाहते हैं कि पीएम मोदी मणिपुर के बारे में बात करें
आखिर लोकसभा में दाखिल होगा अविश्वास प्रस्ताव
नई दिल्ली,26 जुलाई 2023 (ए)। संसद में मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है। कांग्रेस और बीआरएस ने मणिपुर मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ दो अलग-अलग अविश्वास प्रस्ताव नोटिस दिए थे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रस्ताव के नोटिस को मंजूरी दे दी है।
कांग्रेस का कहना है कि सरकार से लोगों का भरोसा टूट रहा है। कांग्रेस ने कहा- हम चाहते हैं कि पीएम मोदी मणिपुर के बारे में बात करें, लेकिन वह सुन नहीं रहे हैं, इसलिए हमने अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है।
लोकसभा में सरकार के खिलाफ कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। प्रस्ताव को सदन के जरूरी 50 सदस्यों का समर्थन मिल गया है। सुबह 9.20 बजे उन्होंने लोकसभा में महासचिव के कार्यालय में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था।
मणिपुर में 3 मई से हिंसा जारी है। मणिपुर में हिंसा के मुद्दे पर मानसून सत्र हंगामेदार है। विपक्षी दल मांग कर रहे हैं कि पीएम मोदी सदन में इस मुद्दे पर बोलें और विस्तार से चर्चा करें। गृहमंत्री अमित शाह के जवाब के मुताबिक सरकार चर्चा के लिए तैयार है। लेकिन मोदी बात करने को तैयार नहीं हैं। इसके चलते विपक्ष इस मुद्दे पर अड़ा हुआ है।
तो फिर मोदी सरकार को साबित करना होगा बहुमत,
अविश्वास प्रस्ताव लाने से सरकार को मणिपुर संविधान पर लंबी बहस के लिए मजबूर होना पड़ेगा
मणिपुर घटना पर संसद में हंगामे के बीच अब विपक्षी दल ने लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली है। आखिरकार विपक्ष ने केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दाखिल कर दिया है। कांग्रेस के विशेष प्रतिनिधि गौरव गोगई ने आज लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रस्ताव स्वीकार कर आदेश दे दिया। ऐसे में मोदी सरकार को लोकसभा में बहुमत साबित करना पड़ सकता है। इस बीच कांग्रेस ने कहा है कि यह प्रस्ताव सिर्फ जीतने के लिए नहीं लाया जा रहा है बल्कि सरकार की तानाशाही के खिलाफ यह आवाज उठाई गई है।
इंडिया गठबंधन के नेताओं का मानना है कि अविश्वास प्रस्ताव लाने से सरकार को मणिपुर मुद्दे पर लंबी बहस के लिए मजबूर होना पड़ेगा और इस दौरान प्रधानमंत्री को जवाबदेह ठहराया जा सकेगा। विपक्षी नेता अविश्वास प्रस्ताव पर सहमत हो गए हैं। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि वह आज लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। इसी के तहत सांसद गौरव गोगई ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया।