कोरबा,@मितानिनों ने मेहनत का प्रोत्साहन राशि एवं राज्यांश समय पर नहीं मिलने पर जताया रोष

Share


कोरबा, 25 जुलाई 2023 (घटती घटना)। आम जनता की सेहत का साल में 365 दिन देखभाल करने वाली मितानिनों को उनकी मेहनत का प्रोत्साहन राशि नही मिल रहा है इसके साथ ही राज्यांश भी बंद कर दी गई है ढ्ढ एक तरफ राज्य शासन द्वारा मितानिनों की वेतन में 2200 की वृद्धि करते हुए सरकार अपनी तारीफों के पुल बांध रही है वहीं कलेक्ट्रेट पहुंची मितानिनों का कहना है कि हमे अपना प्रोत्साहन राशि ही समय पर नहीं मिल पा रहा। ऊपर से राज्यांश भी बंद कर दिया गया है । सरकार 2200 रूपये की बढोतरी करने की बात कहकर झूठी वाहवाही लूट रही है । पाली लॉक की सैकड़ों मितानिन अपनी वेतन समस्या को लेकर जनदर्शन में कलेक्टर से समस्या का समाधान कराने पहुंची थीं । पाली लॉक से पहुंची मितानिन सोनिया साहू ने बताया कि प्रोत्साहन राशि समय पर नही मिलता और मिलता भी है तो उसमे से कुछ राशि काट कर दी जाती है । मार्च 2023 से राज्यांश नहीं मिला है । बढ़ाई गई 2200 रुपया भी नहीं मिल रहा है इनमे कई मितानिन ऐसे भी हैं जिन्हें जनवरी माह से भुगतान नहीं किया गया है उनका कहना था के मई माह का वेतन भुगतान के लिए मंगलवार को कलेक्टर से जनदर्शन में गुहार लगाने आने वाले थे, इस बात की भनक संबंधित अधिकारियों को लगते ही सुबह 9 बजे बैंक खुल गया और पैसे भी खाता में डाल दिया गया । इस तरह के समस्याएं बरसों से चली आ रही है । उन्होंने बताया कि जब भी अपनी मेहनत (हक) का पैसा चाहिए हो तो हमे दौड़कर कलेक्टर ऑफिस आना पढ़ता है । कोरबा की मितानिन कमला तिवारी बताती हैं कि 75 प्रतिशत राज्यांश दिया जाता था उसे बंद कर दिया गया है 2200 रूपये बढ़ाने वाली बात सिर्फ बोला गया है अभी तक मिला नही । हमे जो प्रोत्साहन राशि 5 से 6 हज़ार रुपए मिलता था अब उसमे भी कटौती कर दो से ढाई हज़ार रुपए ही मिलता है। इस दौरान 2200 बढ़ाए जाने पर मितानिनों का प्रदेश नेतृत्व द्वारा मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किए जाने के सवाल पर उनका कहना था कि पैसा मिलेगा करके धन्यवाद दिए पर पैसा नही मिल रहा सिर्फ बेवकूफ बनाया जा रहा है । यदि जल्द समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो सभी मितानिन सी.एम. हाउस का घेराव कर भूख हड़ताल करेंगी।

पाली ब्लाक मितानिनों की समस्याए निम्नलिखित हैं

  1. प्रत्येक माह के 10 तारीख के प्रोत्साहन राशि का भुगतान कराया जाए 2. मितानिनों को ट्रेनिंग अवधि (27 वा चरण) की राशि का भुगतान किया जाए 3. मितानिनों को मिलने राशि के कुछ काट कर भुगतान किया जाता है उसे पूरा राशि दिलाई जाए 4. मितानिनों को मिलने वाले प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त 2200 मिलना है, ओ भी अप्राप्त है जिसे अविलंब दिया जाए 5. पाली लाक की कुछ मितानिनों का जनवरी 2023 से जून 2023 तक प्रोत्साहन राशि अप्राप्त है 6. कोरोना काल में कम किये है उसका 4 माह का राशि नही मिला है 7. राज्यांश अंशदान मार्च से प्राप्त है उसको चालू किया जाए।

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply