रायपुर@अब संविदाकर्मियों पर सरकार हुई सख्त

Share

हड़ताली कर्मचारियों पर लगाया गया एस्मा
तीन दिन का अल्टीमेटम जारी
रायपुर,25 जुलाई 2023 (ए)।
राज्य सरकार अब संविदाकर्मियों पर कार्रवाई के मूड में आ गयी है। वेतन वृद्धि की घोषणा के बावजूद हड़ताल पर अडिग संविदाकर्मियों को राज्य सरकार ने तीन दिन का अल्टीमेटम जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह ने सभी विभागों के एचओडी, विभागाध्यक्ष, कलेक्टर्स व जिला पंचायत सीईओ को आदेश जारी कर कहा है कि संविदा पर काम कर रहे अधिकारियों-कर्मचारियों की अनाधिकृत अनुपस्थिति पर कार्रवाई करें।
जीएडी ने अपने आदेश में कहा है कि संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लगातार हड़ताल पर हैं, इससे काम काफी प्रभावित हो रहा है। मुख्यमंत्र ने पिछले दिनों संविदा पर काम कर रहे कर्मचारियों के लिए वेतन वृद्धि की घोषणा की थी। बावजूद हड़ताल पर कर्मचारी हैं।
जीएडी सचिव कमलप्रीत सिंह ने तीन दिन के भीतर कर्मचारियों को काम पर लौटने का आदेश जारी करने को कहा है। वहीं जिन सेवाओं को एस्मा के तहत माना जाता है, उन सेवाओं के कर्मचारियों पर एस्मा की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाये। जीएडी ने कहा है कि हड़ताली संविदाकर्मियों के स्थान पर अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों की वैकल्पिक व्यवस्था की जाये।
हड़ताली संविदाकर्मियों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ,
संविदाकर्मियों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित तूता धरना स्थल में हड़ताल पर बैठे संविदाकर्मियों ने मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान संविदा कर्मचारियों ने नियमितिकरण के संकट को हरने हनुमान जी से प्रार्थना की। दरअसल, कांग्रेस सरकार के अनुपूरक बजट में नियमितिकरण वादे पूरे होने की आस संविदाकर्मियों की थी, लेकिन यह कामना पूरी नहीं हुई। पौने पांच साल में वादे पूरे नहीं होने और 22 दिनों के निरंतर हड़ताल के बावजूद मांग पूरी नहीं किए जाने से नाराज संविदा कर्मचारियों ने आज हनुमान चालीसा का पाठ किया। हजारों की संख्या में राज्यभर से आए संविदा कर्मचारी हनुमान चालीसा गाकर हनुमान जी से अर्चना करने लगे।
इन संविदा कर्मचारियों का कहना है कि सरकार का अनुपूरक बजट भी निराशा के साथ बीत गया। सरकार की मंशा नियमितिकरण को लेकर साफ नहीं हो पा रही है, न ही सरकार संवाद कायम कर रही है, इसलिए नियमितिकरण पर छाए इस संकट के बादल को हटाने हम संकटमोचन हनुमानजी से अर्चना किए।
संवाद रैली आज
बताया जा रहा है कि, नियमितिकरण नहीं किए जाने से नाराज संविदा कर्मचारी बुधवार को संवाद रैली के माध्यम से सरकार को संवाद करने की अपील करेंगे। संवाद रैली में कर्मचारी घुटनों के बल और दंडवत प्रणाम करके मुख्यमंत्री से जन घोषणा पत्र के वादे संविदा नियमितिकरण को पूरा करने की अपील करेंगे। संविदा कर्मचारियों की हड़ताल अपने संगठन की एकजुटता, अनुशासन, अनोखे प्रदर्शन और कड़े संघर्ष के लिए पहले ही प्रदेश स्तर पर सुर्खियों में है। इन्होंने इन बीस दिनों में एस्मा कानून के विरोध में सामूहिक त्यागपत्र, हजारों की संख्या में जेल भरो आंदोलन और आमरण अनशन कर आमजन की सहानुभूति अर्जित किए हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply