अम्बिकापुर,@सडक¸ दुर्घटना से बचाने घुमंतु पशुओं को लगाया गया रेडियम बेल्ट

Share


अम्बिकापुर, 25 जुलाई 2023 (घटती घटना)। शहर में आए दिन गौवंशो कि सडक¸ दुर्घटना से मृत्यु हो जा रही है। जिसे देखते हुए गौ सेवा मंडल सरगुजा के तत्वधान में घुमंतु गायों के गले में रेडियम बेल्ट बांधा गया। हिमांशु जायसवाल ने बताया कि गौवंश सडक¸ के किनारे सुखी जगह पर बैठे रहते है जिससे कि रात्रिकालीन में वाहन चालकों को दिखाई नहीं देता है जिसके कारण गाय सडक¸ दुर्घटना का शिकार होते हैं। जिसके रोकथाम के लिए रेडियम बैल्ट बांधा गया जो कि रात्रिकालीन में चमकती है जिससे वाहन चालकों को दूर से ही गाय नजर आ जाएगा और गौवंशो को सडक¸ से दुर्घटना होने से बचाएगा। यह रेडियम बैल्ट रात में चमकने के कारण सडक¸ दुर्घटना को कम करने में कारगर साबित होगी। प्रथम कड़ी में बिलासपुर चौक से बिलासपुर रोड स्थित मणिपुर थाना तक 100 से अधिक गायों को रेडियम बैल्ट बांधा गया। जिससे सडक¸ दुर्घटना में रोकथाम लग सके। रेडियम बैल्ट बांधने की प्रक्रिया निरन्तर चलती रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हमारा साथ देने आए पशुपालन विभाग के उपसंचालक बृजवासी सतनामी, अमित वर्मा, राम कपूर, रिंकू तिवारी, हिमांशु जायसवाल, कुन्दन पाण्डेय, दीपक गुप्ता, अजीत, ईशु शर्मा, विशाल केशरी, तरुण यादव, सुधांशू, गजेन्द्र, चंदन चौरसिया व अन्य उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply