अम्बिकापुर, 25 जुलाई 2023 (घटती घटना)। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचन्दन ने छाीसगढ़ के समस्त विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन, नैक सम्बद्धता तथा ग्रेडिंग, अनुसन्धान कार्य एवं अन्य गतिविधियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं शासकीय विश्वविद्यालयों के कुलपति उपस्थित रहे। बैठक में संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा के कुलपति प्रो. अशोक सिंह ने सात मुख्य बिन्दुओं पर अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें उन्होंने बतलाया कि विश्वविद्यालय को वर्तमान में नैक से ‘सी’ ग्रेड प्राप्त है एवं आगामी वर्ष में पुन: नैक निरीक्षण की तैयारियों में विश्वविद्यालय युद्ध स्तर पर जुट गया है तथा नैक ग्रेडिंग में सुधार हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के नवीन परिसर ग्राम भकुरा में युटिलिटि सेन्टर, कुलपति एवं कुलसचिव निवास का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं ऑडिटोरियम तथा ग्रन्थालय का कार्य भी शीघ्र ही पूर्ण हो जायेगा। कुलपति ने बतलाया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट में राजभवन की वेबसाइट के लिंक को भी प्रदर्शित किया गया है एवं समस्त अकादमिक गतिविधियां, प्रवेश, परीक्षा, माइग्रेशन एवं डिग्री हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से सुविधा दी जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि विश्वविद्यालय ने 6 गांव, हर्राटिकरा, पण्डोनगर, कृष्णपुर, घंघरी, सल्का एवं मेंडरा खुर्द को गोद लिया है जहां समय-समय पर शिक्षा एवं स्वास्थ के क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। विश्वविद्यालय द्वारा नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत कुल 2,16,426 डिग्रीयां को अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट में ऑनलाईन अपलोड किया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों से शोध के क्षेत्र में सहयोग हेतु एमओयू किये हैं। जिसमें अमेरिका के ग्लोबल नोलेज फाउण्डेशन (जीकेएफ) अमेरिकन इंस्टीट्युट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी एआईएमटी एवं युनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैण्ड, इस्टर्न शोर यूएसए शामिल हैं। विश्वविद्यालय में शोध को बढ़ावा देने हेतु इनफ्लिबनेट गांधीनगर से भी करार किया है। वर्तमान समय में विश्वविद्यालय में 21 विभिन्न विषयों पर पीएचडी में प्रवेश हेतु प्रक्रिया जारी है। शोध कार्यों की गुणवाा बढ़ाने हेतु विश्वविद्यालय की आईक्यूएसी सेल द्वारा विभिन्न गतिविधियां भी संचालित की जा रही हैं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …