Breaking News

अम्बिकापुर@शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडि़यों को दिया जाएगा नि:शुल्क प्रशिक्षण

Share


अम्बिकापुर, 25 जुलाई 2023 (घटती घटना)। छाीसगढ़ में सत्र 2022-23 के विभिन्न खेलों का शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता अब जल्द ही प्रारंभ होने जा रहा है। जिसे देखते हुए सरगुजा बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंह देव ने गांधी स्टेडियम में स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड पर जाकर खिलाडिय़ों से मुलाकात की एवं खिलाडिय़ों के परेशानियों के बारे में जानकारी ली।
आदितेश्वर शरण ने बताया कि विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण गांधी स्टेडियम के बास्केटबॉल ग्राउंड में नि:शुल्क दिया जाएगा। जिससे आने वाले शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सरगुजा के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और उनके मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण किया जाएगा। राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि यहां पर बास्केटबाल, कार्फबाल, नेटबाल, मिनीगोल्फ, वुडबाल, स्पीडबाल, ड्रॉप रोबॉल और फैंसिग प्रशिक्षण दिया जाता है। जिस भी खिलाड़ी को प्रशिक्षण प्राप्त करना है वह बास्केटबॉल ग्राउंड पर संपर्क कर सकता है। इस दौरान ग्राउंड पर राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह, अजय सिंह, हिमांशु जायसवाल, रजत सिंह एवं अनन्य वरिष्ठ खिलाड़ी स्थिति थे।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply