अम्बिकापुर,@जंगल से भटक कर रिहायशी क्षेत्र में पहुंचे कोटरा पर कुत्तों ने किया हमला,ग्रामीणों ने बचाई जान

Share


अम्बिकापुर, 25 जुलाई 2023 (घटती घटना)। जंगल से भटककर एक कोटरा शहर से लगे रिहायशी इलाका घुटरापारा में पहुंच गया। इस दौरान कुाों की नजर पड़ते ही उसपर हमला कर दिया। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उसको कुाों से बचाया और मामले की जानकारी वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कोटरा को इलाज के लिए अस्पताल ले गया। उसे शहर के संजय पार्क में रखकर निगरानी रखी जा रही है।
पानी व भोजन की तलाश में आए दिन जंगल से भटक कर कोटरा शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। मंगलवार की सुबह जंगल से भटक कर एक कोटरा शहर से लगे घुटरापारा क्षेत्र में पहुंच गया। कोटरा पर कुाों की नजर पड़ते ही उसे दौड़ाने लगे। इस दौरान कुाों ने उसे जख्मी भी कर दिया। कोटरा कुाों से बचने के लिए एक ग्रामीण के घर में घुस गया। ग्रामीण ने पहले कुाों को भगाया और कोटरा को पहले पानी पिलाया। इसके बाद मामले की जानकारी वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कोटरा को इलाज के लिए मवेशी अस्पताल लाए। यहां इलाज के बाद वन विभाग द्वारा उसे सुरक्षित संतय पार्क में रखकर निगरानी की जा रही है। रेंजर संजय लकड़ा का कहना है कि स्वस्थ्य होने पर उसे पुन: जंगल में लेजाकर छोड़ दिया जाएगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply