अतिथि के हाथों 50 छात्राओं को कापी पुस्तक सहित निशुल्क साइकिल का वितरण
लखनपुर,25 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। लखनपुर शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 25 जुलाई दिन मंगलवार की सुबह 11:00 बजे किया गया था।इस कार्यक्रम में अतिथियों को हाथो कक्षा नवमी के 50 छात्राओं को कापी पुस्तक सहित सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाला प्रवेशोत्सव व साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जनपद उपाध्यक्ष व शिक्षा स्थाई समिति अध्यक्ष अमित सिंहदेव ,विशिष्ट अतिथि पार्षद अशफाक खान, मुन्ना पांडे ,प्रकाश ठाकुर सहित स्कूल के प्राचार्य व शिक्षक मौजूद रहे। अतिथियों के द्वारा माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जहां विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा अतिथियों को बेच लगा पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। शिक्षिका व छात्राओं के द्वारा राजकीय गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात अतिथि अमित सिंह के द्वारा उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार कि मंशा है की बच्चे पढ़ाई से वंचित ना रहे सरकार के द्वारा स्कूली बच्चों को कापी पुस्तक सहित सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल का वितरण किया जा रहा है। जिससे वह पढ़ कर अपना और छत्तीसगढ़ राज्य का भविष्य गढ़े छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। अतिथि अमित सिंहदेव अशफाक खान व मुन्ना पांडे के द्वारा छात्राओं को निशुल्क कॉपी किताब का वितरण कर माथे पर तिलक लगा मुंह मीठा करा छात्राओं को शाला प्रवेश कराया गया तत्पश्चात सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत 50 छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य शशिधर पांडे, व्याख्याता आरके विश्वकर्मा, रेवती रमन सिंह, श्रीमती रंजना श्रीवास्तव, श्रीमती रीना सिन्हा, वंदना वर्मा, नीलम खेस ,अनुराधा बखला ,रजनी राजवाड़े ,रश्मि गुप्ता ,अतुल तिर्की, आदित्य कुमार साहू मौजूद रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …