अंबिकापुर@एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत गुजरात के पुलिसकर्मियों को सरगुजा का कराया गया भ्रमण

Share


अंबिकापुर, 24 जुलाई 2023 (घटती घटना) राज्यों के पुलिस बलों के बीच संस्कृति के आदान प्रदान के उद्देश्य से ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के तहत गुजरात राज्य को छाीसगढ़ राज्य के साथ एक जोड़ी राज्य के रूप में तय किया गया है। इसी क्रम में गुजरात राज्य और छाीसगढ़ राज्य के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित कर छाीसगढ़ राज्य के विभिन्न शहरों, जिलों से पुलिस बल के सदस्यों को 15 दिनों के लिए गुजरात राज्य एवं गुजरात राज्य के विभिन्न शहरों, जिलों के पुलिसकार्मियों को छाीसगढ़ राज्य का भ्रमण कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस प्रकार से दोनों राज्यों के पुलिसकर्मी एक दूसरे के राज्यों की सांस्कृतिक संस्कृति एवं पुलिस बल की कार्यप्रणाली का अवलोकन कर संस्कृति का आदान प्रदान करेंगे एवं एक दूसरे के राज्यों की पुलिस कार्रवाई को देखेंगे और सीखेंगे। उक्त कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। तय समय के अनुसार विभिन्न जिलों, शहरों के थानों, पुलिस कार्यालयों एवं प्रमुख धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कराया जायगा। जिससे एक राज्य के पुलिसकर्मी अन्य राज्य के सांस्कृतिक महा्व एवं कार्यशैली से अवगत हो सके। इसी क्रम में 21 जुलाई को गुजरात राज्य से 15 महिला पुलिस कर्मियों का दल सरगुजा पहुंची। आगे के तय कार्यक्रम के अनुसार गुजरात राज्य से आए पुलिसकर्मियों को थाना कोतवाली, थाना गांधीनगर, महिला थाना, अजाक थाना यातायात शाखा, पुलिस कैंटीन, ताईकांडो क्लब, कंट्रोल रूम, साइबर सेल का भ्रमण कराया गया। 22 जुलाई को पुलिस दल को केंद्रीय जेल, दरिमा हवाई पट्टी, घुनघुट्टा डैम, ठिनठिनी पत्थर, ऑक्सीजन पार्क का भ्रमण कराया गया। 23 जुलाई को सरगुजा जिले का मुख्य पर्यटन स्थल मैनपाट, मैनपाट पीटीएस, कमलेश्वरपुर थाना, दलदली, टाइगर पॉइंट समेत अन्य पर्यटन केंद्र का भी भ्रमण कराया गया। 24 जुलाई को पुलिस दल को आईजी कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं कलेक्टोरेट कार्यालय सहित परिसर के विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कराया गया है। इसी प्रकार सरगुजा जिले के 15 पुलिसकर्मी 21 जुलाई को गुजरात राज्य पहुंच चुके हैं। जिन्हे अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम, पुलिस कमिश्नर ऑफिस, जैन मंदिर, शाही बाग़, अहमदाबाद थाना एवं महिला थाना पूर्व, साइबर पुलिस स्टेशन, साइबर फोरेनसिक लैब सहित अन्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण कराया गया है। इसी प्रकार दोनों राज्यों के पुलिस बलों के 15 दिवसीय भ्रमण में विभिन्न कार्यक्रम रखे गए हैं। आगे जिला मुख्यालय सहित रेंज के सभी प्रमुख धार्मिक एवं संस्कृतिक एवं पुलिसिंग कार्यप्रणाली से सम्बंधित आवश्यक स्थानों का लगातार भ्रमण कराया जायगा।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply