Breaking News

कोरबा,@कांग्रेस के प्रदेश चुनाव समिति में मंत्री जयसिंह अग्रवाल को किया गया शामिल

Share


कोरबा, 24 जुलाई 2023 (घटती घटना) आगामी विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो चुकी हैं। शहर से लेकर गांव तक कार्यकर्ताओं का मनोबल पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा बढ़ाया जा रहा है। भाजपा और कांग्रेस भी चुनावी रणनीति बनाने में जुट चुके है। वही कोरबा में कांग्रेस की हैट्रिक जीत के क्रम को बरकरार रखने के उद्देश्य से जिले के विधायक श्री जयसिंह अग्रवाल ने जहां अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, तो भाजपा भी साा में वापसी की कवायद में जोर शोर से भिड़ गए है । इसी कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव समिति का गठन कर दिया, जिसमें प्रदेश के दिग्गज कांग्रेसी नेताओं को जगह दी गई है। इसी कड़ी में चुनावी रणनीति बनाने में माहिर लगातार तीन बार के विधायक सह वर्तमान प्रदेश राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को भी समिति में किया गया शामिल ढ्ढ
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव के.सी. वेणु गोपाल ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रदेश चुनाव समिति के गठन को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है। घोषणा की गई छाीसगढ़ विधानसभा चुनाव समिति में दीपक बैज को चेयरमैन बनाया गया है। चुनाव समिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 09 मंत्रियों को शामिल किया गया है। इस समिति में कुल 22 नेताओं को जगह मिली जिसमें राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी शामिल किए गए हैं।


Share

Check Also

कोरबा¸@निगम में 5 आश्रितों को मिली अनुकम्पा नियुक्ति, आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने प्रदान किया नियुक्ति पत्र

Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। नगर पालिक निगम कोरबा में दिवंगत हो चुके 05 कर्मचारियों …

Leave a Reply