रायपुर@अमित शाह की बैठक में पूर्व गृहमंत्री को जाने से रोका

Share


रायपुर,23 जुलाई 2023 (ए)।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बैठक में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर की नो-एंट्री ने सियासी गलियारे में खलबली मचा दी है। बताया जाता है कि श्री शाह की बैठक में शामिल होने पहुंचे श्री कंवर को मुख्य गेट में प्रवेश ही नहीं करने दिया गया।
सूत्रों की माने तो इस बैठक में छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी मनसुख मंडाविया भी उपस्थित थे। बताया जाता है कि पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के अलावा अन्य भाजपा नेता पहले से ही भाजपा कार्यालय पहुंच गए थे। वहीं श्री शाह से मिलने और बैठक में शामिल होने पहुंचे पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के वाहन को मुख्य प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया गया। श्री कंवर के वाहन में सवार होने के बाद भी उन्हें भीतर प्रवेश नहीं करने दिया गया। इस बात को लेकर अब राजनीति गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर को भाजपा कार्यालय में नहीं जाने दिया गया, कुछ समय बाद श्री कंवर वापस लौट गए।
श्री शाह द्वारा लिए गए इस बैठक में प्रदेश के कई बड़े नेता शामिल हुए, लेकिन इससे पहले पूर्व गृहमंत्री को बीजेपी कार्यालय में एंट्री नहीं मिलने के कारण सियासी गलियारे में खलबली मच गई है। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा के महामंत्री ओपी चौधरी, केदार कश्यप, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जैसे नेता बैठक में शामिल हुए। जानकारों की माने तो बैठक में शामिल होने वाले नेताओं की सूची पहले से ही बन गई थी, इस बैठक में अन्य किसी नेता को शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई थी।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply