अम्बिकापुर@ईगल 2 अभियानः 14 स्थाई वारंटी पकड़ाए

Share

अम्बिकापुर, 23 जुलाई 2023 (घटती घटना)। फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिए सरगुजा पुलिस ईगल 2 अभियान चला रखी है। इस अभियान के तहत लगातार वारंटियों को पकडक¸र न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इसी के तहत थाना कोतवाली से 5, सीतापुर थाना से 3, थाना गांधीनगर से 2, लखनपुर से 2, कमलेश्वरपुर से 1, उदयपुर से 1 स्थाई वारंट को पकड़ा गया है। इन सभी थानों से कुल 14 स्थाई वारंट पकडक¸र न्यायलय में पेश किया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply