भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन,सीएमएचओ और बीएमओ पद में परिवर्तन करनी की मांग
एमसीबी 23 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। अब मामले में राजनीति भी हो रही है, भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकुर जैन ने कलेक्टर एमसीबी को ज्ञापन देकर मांग की है की जिले में सीएमएचओ और बीएमओ का पद एक ही डॉक्टर के जिम्मे है, वह जिले के काम भी देखते हैं और वह अस्पताल की भी व्यवस्था देखते हैं जिसको लेकर अब बदलाव की जरूरत है और बीएमओ का प्रभार किसी अन्य को दिए जाने की जरूरत है,वहीं मांगों में अस्पताल में शाम के समय डॉक्टर नहीं रहते इस ओर भी ध्यान देने के लिए कहा गया है और डॉक्टर शाम और रात के समय भी उपल्ब्ध रहें मांग की गई है, ब्लड बैंक चालू करने की मांग की गई है जो बंद है जबकि वहां कर्मचारी नियुक्त हैं और दुर्घटना मामले में सबसे ज्यादा जरूरत खून की ही पड़ती है, सीएमएचओ और बीएमओ जो एक ही डॉक्टर हैं वह निजी क्लीनिक सह अस्पताल में ही व्यस्त रहते हैं और वहीं पैसा लेकर वाह इलाज करते हैं इस ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया गया है, अस्पताल की सोनोग्राफी मशीन जो बंद है और जो सीएमएचओ अपने घर पर सुविधा प्रदान करते हैं और शुल्क लेते हैं उसके लिए भी मांग की गई है की अस्पताल की सोनोग्राफी मशीन चालू कराई जाए साथ ही अस्पताल में महिला चिकित्सक जो शल्य चिकित्सक भी हो और शल्य आवस्यकताओं वाले प्रसव मामले जो लगातार सामने आते हैं उनमें लोगों को सुविधा मिल सके नियुक्ति की जाए मांग की गई है।