प्रतापपुर@नगर पंचायत वाड्रफनगर में संपन्न हुआ कांग्रेस का युवा संवाद कार्यक्रम

Share


प्रतापपुर 21 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। विधानसभा प्रतापपुर के नगर पंचायत वाड्रफनगर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस व वर्तमान आदिवासी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रामदेव जगते के नेतृत्व में युवा संवाद का कार्यक्रम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर के शुरू की गई। कार्यक्रम में वाड्रफनगर क्षेत्र से सैकड़ों युवा व वरिष्ठ कांग्रेस के नेता, रामदेव जगते के समर्थकों ने सहभागिता निभाई । युवाओं ने भूपेश सरकार की जनहित योजनाओ की सराहना करते हुए सत्ता व संगठन में पच्चास प्रतिशत हिस्सेदारी पर प्रकाश डालते हुए एक स्वर में भूपेश है तो भरोसा है नारा से आवाज लगाई। प्रवक्ताओं ने कहा भूपेश है तो भरोसा है यह सिर्फ एक नारा नहीं है यह छत्तीसगढ़ के सभी किसान, युवा, नवजवान , महिला, कर्मचारी, व्यापारी सभी के दिलो में बसा एक भाव है, जिसे भूपेश बघेल जी ने अहसास कराया है। भूपेश सरकार के कम कार्यकाल ने सभी वर्गो के दिलो को जीता है। क्षेत्र के जन जन की यही पुकार अपकी बार फिर से कका की सरकार। बननी चाहिए। युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोनिस अब्दुल्ला कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता, कुर्मी समाज के जिला अध्यक्ष जे. पी. पटेल, प्रदेश प्रवक्ता पिछड़ा वर्ग कांग्रेस उपेंद्र गुप्ता पिंड्रावाला, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव रामदेव जगते,जिला महासचिव सेवा दल मंदेश पोयाम, अ .जा.वर्ग के ब्लॉक अध्यक्ष जयलखन रवि, गोंड समाज के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामविचार सिंह, कांग्रेस के युवा नेता रामलोचन खेरवार सहित कई युवाओं ने अपने मन की बात खुलकर युवा संवाद के दौरान किया। बैठक में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, सिद्धांत को अपनाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हैं हम तैयार भूपेश सरकार की योजनाओं को बूथ के जन जन तक पहुँचाने के लिए संकल्पित हुए। कार्यक्रम में पिछडा वर्ग के जिला अध्यक्ष अनिल कुशवाहा , सोसल मीडिया के प्रदेश समन्वक उपेंद्र गुप्ता पिंड्रावाला, कुर्मी समाज के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश पटेल ,अनुसूचित जाति वर्ग के ब्लॉक अध्यक्ष जयलखन रवि जी, आदिवासी कांग्रेस रघुनाथनगर ब्लॉक अध्यक्ष व मंडी सदस्य रामानुजगंज रामसुंदर सिंह ,लघु वनोपज समिति बलंगी अध्यक्ष रघुबर सिंह ,एन एस यू आई विधानसभा अध्यक्ष अतुल यादव,विधानसभा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस सुमित सोनी , पिछड़ा वर्ग के ब्लॉक अध्यक्ष वाड्रफनगर संजीव यादव सरपंच गण कोल्हुआ मानिकचंद धुर्वे,सरपंच मुढç¸या वनकटेश खेरवार,पेंडारी सरपंच लखराज खुरसेंगा, करमडीहा ब सरपंच राजकुमार , सेवा दल के जिला महासचिव मंदेश पोयाम, देवप्रसाद सिंह जनपद सदस्य, पूर्व सरपंच शिवब्रत सिंह , पंच सरजू , रामाकांत रवि, बालकेश कनोजिया, सुरेंद्र कनौजिया,हरिप्रसाद सिंह जी(रूपपुर),युवा नेता हरिओम यादव, अश्वनी यादव, आदित्य यादव नगर उपाध्यक्ष एनएसयूआई,सुनील मानिकपूरी, दीपक रवि,बिंदु पटेल,सेक्टर प्रभारी नाहर यादव,राजेश पटवा,बूथ अध्यक्ष दयाशंकर पोर्ते ,भागवत पटेल,विंदेश्वर बेगवंशी रामा अवतार पटेल,दिन्नानाथ मरपच्ची हरिकेश दुबे आशीष पांडे जी, सुनील दोहरे,शैलेश यादव ,महेंद्र यादव , सुनील मिंज , आशीष वेग , रामजीत बरगाह ,भगवत रवि, अर्पित केशरी जी,दिवाकर पटेल ,रूपचंद जायसवाल ,अरविंद जायसवाल ,अवधेश जायसवाल ,सचिव कुशवाहा, मनु कुशवाहा, सुनील कुमार कुशवाहा,रवि गुप्ता , रविंद्र खेरवार रामसुंदर मरकाम , शिवशरण नेताम युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के कार्यकर्ता,सहित रामदेव जगते से जुड़े सैकड़ों युवा, युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply